भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 22 जुलाई यानि कल से शुरू होने वाली है. इस सीरीज में सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. ऐसे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में आपको कई युवा खिलाडी दिखाई देने वाले है. सीरीज के तीनों वनडे मैच त्रिनिदाद में खेले जायेंगे. वनडे सीरीज में इंडियन और वेस्ट इंडीज़ की टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में चलिए नज़र डालते है IND vs WI मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नामों पर:

IND vs WI मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज़ (ODI)

5. सौरव गांगुली

IND vs WI

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाते है बीसीसीई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली. सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ अभी तक 27 वनडे मैच खेले है. 27 मैचों की 27 पारियों में गांगुली ने 47.58 की एवरेज से 1142 रन बनाये है. गांगुली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 11 अर्धशतक भी जमाये है. उनका स्ट्राइक रेट 72.18 का रहा है. इसके अलावा उनका हाईएस्ट स्कोर 98 का रहा है.

4. राहुल द्रविड़

लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूदा टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ अपनी जगह बनाते है. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 40 वनडे मैच खेले है. 40 मैचों की 38 पारियों में द्रविड़ ने 42.12 की एवरेज से 1348 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 74.39 का रहा है. इसके अलावा उनके बल्ले से तीन शतक के साथ-साथ 8 अर्धशतक निकले है. उनका वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ हाई स्कोर 109* का रहा है.

3. सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में अब नाम आता है क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का. अपने क्रिकेट करियर में सचिन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 39 वनडे मैच खेले है. 39 मैचों में उन्होंने 52.43 के एवरेज से 1573 रन बनाये है. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक के अलावा 11 अर्धशतक भी निकले है. सचिन वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ पांच बार जीरो पर भी आउट हुए है.

और पढ़िए: वेस्टइंडीज़ के दौरे पर 5 खिलाडी जो टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह करना चाहेंगें पक्की

2. रोहित शर्मा

मौजूदा समय में इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है. रो’हिटमैन’ शर्मा ने अभी तक 36 मैच खेले है. इन 36 मैचों की 34 पारियों में उन्होंने 1601 रन बनाये है. रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 57.17 का एवरेज है जबकि स्ट्राइक रेट 92.17 का रहा है. रोहित के नाम तीन शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. वो वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ है.

1. विराट कोहली

लिस्ट में टॉप पर रनमशीन कोहली नज़र आते है. वेस्टइंडीज़ उनकी पसंदीदा विरोधी टीम साबित है क्योकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गये 42 मैचों में कोहली ने 66.50 के शानदार एवरेज से 2261 रन बनाये है. उनका स्ट्राइक रेट 96.95 का रहा है. इसके अलावा कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाये है. शतक लगाने के मामले में कोहली वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ है.

और पढ़िए: “क्या कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलेगी…”पूर्व भारतीय खिलाडी ने किया ये बड़ा खुलासा

Leave a comment

Your email address will not be published.