Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंग्लैंड दौरे का समापन सीरीज की जीत के साथ किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. वनडे सीरीज के अगर दूसरे मैच को छोड़ दिया जाये तो पहले और तीसरे मैच में काफी शानदार भारतीय बल्लेबाज़ी देखने को मिली है. पहले वनडे में रोहित शर्मा तो तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर टीम को जीत दिलवाई. इंग्लैंड में वनडे सीरीज में जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धोनी और मोहम्मद अजरुद्दीन के स्पेशल क्लब में शामिल हो गये है.

Rohit Sharma शामिल हुए इस ख़ास क्लब में

Rohit Sharma

इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड को हराकर वनडे सीरीज जीतने वाले रोहित शर्मा इंडिया के तीसरे कप्तान बन गये है. इस से पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम था. इंग्लैंड में इस से पहले साल 1990 में दो मैचों की वनडे सीरीज को कप्तान अजरुद्दीन ने 2-0 से जीता था. इसके बाद साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी  में टीमइंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से जीता था. अब यह कारनामा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कर दिखाया है जिन्होंने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से भारत के नाम की है.

ऐसा रहा भारत का इंग्लैंड दौरा

टीम इंडिया के मौजूदा भारत दौरे की बात करे तो यह एक सफल दौरा कहा जा सकता है. इंडिया ने इंग्लैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. दोनों ही सीरीज में इंडिया ने 2-1 के सीरीज को अपने नाम किया. इंग्लैंड दोनों ही सीरीज में खाली हाथ रहा. टी20 सीरीज में जहाँ बल्लेबाजों का दबदबा रहा वही पर वनडे सीरीज में गेंदबाजों ने अपना दमख़म दिखाया. जहाँ पर टी20 सीरीज में प्लेयरऑफ़ द सीरीज भुवनेश्वर कुमार रहे वही वनडे सीरीज में यह खिताब हार्दिक पांड्या को मिला है.

वनडे सीरीज में मिली 2-1 से जीत

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की शुरुआत काफी बेहतरीन अंदाज में की थी. पहले एकदिवसीय मुकाबले में बुमराह और शमी की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए थे और पूरी टीम 110 रन पर आल आउट हो गयी थी. इंडियन टीम ने यह मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन की नाबाद पारियों की वजह से 10 विकेट से जीता था.

दूसरे मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखरती हुई नज़र आई और पूरी टीम 246 रन बनाकर आलआउट हो गयी. कम स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर गिरते विकेटो की वजह से टीम 100 रन से यह मैच हार गयी.

तीसरे और निर्याणक मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की टीम 259 रन पर सिमट गयी. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम का टॉप आर्डर एक बार फिर फेल हुआ लेकिन मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाल कर टीम को जीत दिलवाई.

Leave a comment

Your email address will not be published.