टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशानें पर बने हुए है। जहां पिछले तीन सालों से विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है, तो वहीं फैंस को उनसे 71वें शतक का बेसब्री से इंतजार है।
ऐसे में जहां कुछ लोग Virat Kohli को लेकर आलोचना कर रहे है, तो वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि किसी को भी उनकी फॉर्म पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं हैं।
रॉबिन उथप्पा ने Virat Kohli को बताया वर्ल्ड का वेस्ट क्रिकेटर
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें आईपीेल 2022 में किंग कोहली का बल्ला खामोश रहा, तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच और वनडे में भी कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। जिसके चलते टीम में उनकी पोजिशन पर सवाल उठाए जाने लगे।
वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने विराट कोहली का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक साबित किया है। बता दें हाल ही में ये बहस चल रही थी कि क्या भारत के पूर्व कप्तान को खेल से ब्रेक लेना चाहिए, क्योंकि वह एक मंदी के बीच में है, इसके जवाब में उथप्पा ‘क्रिकचैट पावर्ड बाय परिमच’ पर कहा, “हमारे पास उनकी स्थिति या उनकी क्षमता पर सवाल उठाने का न तो अधिकार है और न ही कोई आधार है, वह (कोहली) मैच विजेता हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक साबित हुए हैं।”
खराब फॉर्म से जूझ रहे है Virat Kohli
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले तीन सालों में एक भी शतक नहीं जड़ा है। उन्होंने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में ठोका था। वहीं मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से शतक तो दूर की बात अर्धशतक भी नहीं निकला है। वहीं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में किंग कोहली की 71वें सेंचुरी का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं।