KL Rahul: भारतीय टीम इस समय अपने वेस्टइंडीज़ दौरे पर गयी हुई है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच कल यानि 27 जुलाई को खेला जाना है. पहले दो मैचों में टीम इंडिया से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज के बाद इंडियन टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा तो पहले हो चुकी है लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया का धाकड़ खिलाडी शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गया है.
दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ी हुआ टीम से बाहर
वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे सीरीज में काफी सीनियर खिलाडियों जैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह आदि को आराम दिया गया था. यह खिलाडी आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की भी चोट के बाद टीम में वापसी तय होगी लेकिन यह स्टार बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले कोरोना पॉजिटिव पाएँ गये है.
हाला ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मीटिंग में राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी. हाल ही में अपनी सर्जरी करवाकर जर्मनी से लौटे केएल राहुल (KL Rahul) NCA में अपनी फिटनेस को प्राप्त कर रहे थे लेकिन इसी दौरान होने कोरोना संक्रमण हो गया जिसकी वजह से टीम में उनकी वापसी के लिए थोडा और समय लगेगा.
पहले दो मुकाबलों से KL Rahul हों सकते है बाहर
बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित करते हुए पहले ही साफ़ किया था की केएल राहुल की उपलब्धता उनकी फिटनेस के आधार पर तय की जाएगी. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें कुछ समय और चाहिए होगा फिटनेस टेस्ट को पास करने के लिए. तो उम्मीद यही की जा रही है की केएल राहुल (KL Rahul) पहले दो टी20 मैचों से बाहर हो सकते है. केएल राहुल की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या फिर ऋषभ पंत पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं.
विंडीज के खिलाफ टी20 के लिए Team India का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
और पढ़िए:
क्या जिम्बाब्वे दौरे के लिए Kl Rahul को बनाया जाएगा टीम इंडिया का कप्तान?,