टीम इंडिया में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक माने जाते है. चाहे बात करे एक खिलाडी के तौर पर या टीम के कप्तान के तौर पर कोहली ने हमेशा ही अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देते हुए नज़र आते है. पर पिछले कुछ महीनों से वो अपनी फॉर्म से काफी जूझ रहे है. कोहली मौजूदा समय में एक एक रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए नजर आते है .
साल 2019, नवम्बर के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर कोई भी शतक दर्ज नहीं है और इसी की वजह से उनको काफी आलोचना का सामना करना पड रहा है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी वो फ्लॉप नज़र आये तो कुछ उनको वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर करने की बात भी कर रहे है. लेकिन अगर हम आंकड़े देखे तो क्या कोहली इतना ही खराब प्रदर्शन कर रहे है या सिर्फ हालिया फॉर्म पर उन्हें खराब कहा जा रहा है.
साल 2019 के बाद बनाये सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अगर हम टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बल्लेबाज़ी की अगर हम बात करे तो इंडियन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का नाम है विराट कोहली (Virat Kohli). जी हाँ, कोहली ने इंडिया के लिए साल 2019 के बाद से ही तीनो फॉर्मेट में मिलाकर 3500 से ज्यादा रन बनाये है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आता है जिन्होंने अभी तक सिर्फ 3318 रन ही बनाये है.
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी कोहली को हाल फिलहाल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हम मानते है की अपने करियर में अभी तक कोहली ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जिसमे चलते उन्हें फैब फोर में भी जगह दी गयी है. कोहली (Virat Kohli) का पिछला प्रदर्शन उनके फैंस को उम्मीद देता है की वो हर मैच में एक बड़ा स्कोर बनायेंगे.
लगभग तीन साल से नहीं निकला एक शतक
विराट कोहली के आंकडें देखने के बाद आपको काफी हैरानी होगी की पिछले तीन साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. चाहे बैट करे वनडे फॉर्मेट की या टेस्ट फॉर्मेट की दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अर्धशतकीय पारी तो खेली है लेकिन उन्हें शतक में बदलने में वो नाकामयाब साबित हुए.
साल 2022 से तो उनका प्रदर्शन और भी खराब ही नज़र आ रहा है. उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए इस साल 4 टेस्ट, 8 वनडे और 4 टी20 मैच खेले है. इस 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाते हुए 220 रन ही बनाये है. वही 8 वनडे मैचों में कोहली 2 अर्धशतक के साथ 175 रन बनाने में कामयाब हुए है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 4 मैच खेले है और एक अर्धशतक के साथ उनके नाम 81 रन दर्ज है.