Deepak Hooda: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले मैच में भी टीम इंडिया ने 3 रन से जीत हासिल की थी. इंडियन बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी इस मैच में काफी शानदार रही है. जहाँ शार्दुल ने तीन विकेट अपने नाम किये वही पर श्रेयस और अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेल कर इंडिया को जीत दिलवाई. मैच में एक प्लेयर ने काफी शानदार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को हार्दिक पंड्या की कमी खलने नहीं दी. उन्होंने तेज़ बल्लेबाजी के साथ काफी किफायती गेंदबाज़ी भी की.
बल्ले से दिखाया कमाल का प्रदर्शन
इंडियन टीम काफी समय से युवा बल्लेबाजों को मिडिल आर्डर के लिए टेस्ट कर रही है क्योकि धोनी, युवराज जैसे शानदार मिडिल आर्डर बैट्समैनों के रिटायरमेंट के बाद से ही टीम को इनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में दीपक हूडा (Deepak Hooda) का नाम हाल फिलहाल में काफी चमक रहा है. हूडा ने फरवरी महीने में इंडिया के लिए अपना वन डे और टी20 डेब्यू किया था. कल खेले गये मैच में हूडा ने 33 रन की छोटी पारी खेली लेकिन तेज़ रन बनाने की वजह से आने वाले बल्लेबाजों को लक्ष्य प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
गेंदबाज़ी में लगायी रनों पर रफ़्तार
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कल के मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ काफी तेज़ बल्लेबाजी कर रहे थे. आवेश खान काफी रन लूटा रहे थे. ऐसे में शिखर धवन ने दीपक हूडा (Deepak Hooda) के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को विकेट चटका कर दिया. उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे काइल मेयर्स (Kyle Mayers) को अपने ही हाथों कैच कर पवेलियन की राह दिखाई. अपने कोटे के 9 ओवर्स में सिर्फ 41 रन देकर एक महत्वपूर्व विकेट अपने नाम किया.
Deepak Hooda का क्रिकेट करियर
दीपक हूडा (Deepak Hooda) का करियर अभी अपनी युवा स्थिति में है. उन्होंने इंडिया के लिए अभी चार वनडे और 6 टी20 मैच खेले है. 4 वनडे मैचों में उन्होंने 115 रन 38.33 के एवरेज से बनाये है. जबकि 6 टी20 में उन्होंने 205 रन 68.33 के एवरेज से बनाये है. वो टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले चुनिन्दा भारतीय खिलाडियों में से एक है. इसके अलावा वनडे मैचों में उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम कर लिए है. आईपीएल की बात करे तो हूडा पिछले सीज़न में उन्होंने 15 मैचों में 451 रन 32.21 के एवरेज से बनाये थे.