वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने टीम इंडिया को 312 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं इस मैच में आवेश खान को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला, तो वहीं मैच दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे है, जहां मैच में दीपक 24 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे हैं, तो वहीं लोगों ने बीसीसीआई से ये सवाल करने लग गए है कि क्या बीसीसीआई का बजट कम हो गया। आइये जानते है Deepak Hooda ने 24 नंबर की जर्सी क्यों पहन रखी है?
Deepak Hooda 24 नंबर जर्सी पहनकर मैदान पर उतरें
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे में एक वाक्या देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक हुड्डा इस वनडे में 24 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे। बता दें दीपक ने जो जर्सी पहन रखी थी, उसमें नाम वाले स्थान पर ब्राउन पट्टी लगा रखी थी। उस पर किसी का भी नाम नहीं लिखा था। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस कंफ्यूड हो गए कि क्या दीपक के पास उनकी अपनी जर्सी नहीं है?
Krunal Pandya wore 24 for India and now Hooda is also wearing 24.
Pure bond 🤝 pic.twitter.com/wNSTlGUkNG— Chutesuwar_Pujari (@PujaraDolan) July 24, 2022
This is not the hooda's jersey
So what happened with his jersey @md_786firdaush @asadfarooquee @BCCI @ICC pic.twitter.com/Ruo8NdFSPF— afz crazy (@mdafroz511) July 24, 2022
हालांकि, फैंस दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) जर्सी को लेकर इतिहास निकालने में लग गए। जहां कुछ ने इसके लिए ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को याद किया। दरअसल क्रुणाल भी 24 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेलते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर ने दीपक के 24 नंबर की जर्सी पहनने का कारण क्रुणाल को ही माना है और लिखा कि दोनों की दोस्ती गजब की है। बता दें घरेलू क्रिकेट के समय इन दोनों में लड़ाई भी हुई थी, जिसकी वजह से दीपक ने घरेलू क्रिकेट छोड़ तक दिया था। तो वहीं आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हुए दोनों में काफी घहेरी दोस्ती झलकी।