BCCI: पिछले कई महीनों से इंडिया टीम की सीरीजों में आपके टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम के तौर पर आपको नज़र आता थे लेकिन अब डोमेस्टिक सीरीज में बीसीसीआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब पेटीएम का ऐड आपको देखने को नहीं मिलेगा. PayTM की जगह पर अब मास्टरकार्ड (Mastercard) को टाइटल स्पॉन्सर बना दिया है. PayTM से बोर्ड की डील समय से पहले ही खत्म कर मास्टरकार्ड को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मैचों में टाइटल स्पॉन्सर बना दिया गया है.

BCCI से हुई डील से PayTM बीच में ही हटा पीछे

BCCI New Mastercard

हाल ही में पेटीएम ने बीसीसीआई से टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर डील में बदलाव करने का अनुरोध किया था. इस दिनों PayTM के दिन अच्छे नहीं चल रहे है और भारी नुकसान की वजह से उन्होंने अपने स्पॉन्सर  के अधिकार को मास्टरकार्ड (Mastercard) को दिए जाने का सुझाव दिया था. मास्टरकार्ड ग्लोबल पेमेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी है. हम बता दें की पेटीएम के साथ BCCI ने प्रति मैच 3.80 करोड़ रुपए के हिसाब से डील की थी. उस से पहले यह रकम 2.24 करोड़ रुपए थी. ऐसे में 2022 में PayTM से यह डील तोड़ दी.

Mastercard होगा नया टाइटल स्पॉन्सर

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मास्टर कार्ड को टाइटल स्पॉन्सर बनाये जाने के फैसले पर बयान देते हुए कहा,“PayTM ने जुलाई महीने की शुरुआत में बीसीसीआई से टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर बने ना रहने की बात कही थी. उन्होंने मास्टरकार्ड को अपने अधिकार ट्रान्सफर करने की रिक्वेस्ट भी की थी.” ऐसे में अब BCCI ने उनका यह अनुरोध मानकर मास्टरकार्ड को पेटीएम डील के आधार पर भी टाइटल स्पॉन्सर का टैग दे दिया है.

हाल फिलहाल में BCCI के साथ बीच समयावधि में टाइटल स्पॉन्सर का डील तोडना एक आम बात बनता जा रहा है. हाल ही में आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर विवो ने भी बीच में ही डील तोड़ दी थी जिसके चलते टाटा ग्रुप को यह अधिकार दिए गये. इसके अलावा इंडियन टीम की जर्सी के स्पॉन्सरशिप डील में भी ओप्पो ने बीच में छोड़ दिया और फिर राइट्स ByJU’S को दिए गये थे.

सितम्बर में होगी घरेलू सीरीज

भारतीय टीम इस समय अपने वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है. वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद टीम को 18 अगस्त से जिम्बाबे में तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. इसके बाद सितम्बर महीने में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू धरती पर सीरीज खेलनी है. हम बता दे की घरेलू दौरे पर ही टाइटल स्पॉन्सरशिप मास्टरकार्ड के नाम पर होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published.