Asia Cup 2022

IND VS WI टूर की शुरुआत कल यानि की 22 जुलाई से होने वाली है. इस टूर में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडी वन डे सीरीज से बाहर रहेंगे और इसके चलते कई युवा खिलाडियों के पास मौका होगा की अच्छे प्रदर्शन के चलते वो टीम में अपनी जगह पक्की कर सके.

इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND VS WI) की वनडे सीरीज में शिखर धवन को कप्तान की जिम्मेदारी सौपीं गयी है जबकि उप कप्तान के तौर पर रविन्द्र जडेजा यह भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. टी20 सीरीज में आपको रोहित शर्मा समेत कई खिलाडी वापसी करते हुए दिखाई देंगे. साल 2022, फरवरी महीने में वेस्टइंडीज़ इंडिया से अपने अभी वाइट बॉल मुकाबले हारी थी और अब वो इस हार का बदला जरुर लेना चाहेगी. तो चलिए आज बात करते है उन प्लेयर्स की जो इस टूर पर शानदार प्रदर्शन के चलते आगामी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते है.

1. ईशान किशन

इस लिस्ट में जो नाम सबसे पहले आता है वो है इंडियन टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर पहली पंसद ईशान किशन का. ईशान इस समय केएल राहुल की गैर मौजूदगी में इंडियन टीम के वाइट बॉल क्रिकेट में IND VS WI सीरीज में वो सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में देखे जा सकते है.

केएल राहुल जब टीम में जब वापसी करेंगे तो ईशान की प्लेयिंग XI में जगह पक्की नहीं कही जा सकती है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर अगर ईशान किशन का प्रदर्शन बढ़िया रहता है तो सेलेक्टर्स के लिए ईशान किशन आगामी वर्ल्ड कप कल इए सलामी बल्लेबाज़ी में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है.

2. ऋतुराज गायकवाड

इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड एक और सलामी बल्लेबाज़ है जो हाल फिलहाल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और किया है. टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते ऋतुराज को वेस्टइंडीज़ (IND VS WI) के खिलाफ वनडे टीम में भी जगह मिली है. वनडे में डेब्यू करने की उम्मीद ऋतुराज की इस सीरीज में पूरी हो सकती है.

डोमेस्टिक क्रिकेट में गायकवाड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. शिखर धवन के साथ ऋतुराज ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते है क्योकि शिखर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ है और ईशान भी तो अगर लेफ्ट और राईट का कॉम्बिनेशन देखे तो ऋतुराज अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.

3. श्रेयस अय्यर

नंबर तीन पर विराट कोहली के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे श्रेयस अय्यर इस समय टीम इंडिया से जुड़े हुए है. वो इंग्लैंड दौरे पर भी गये टीम इंडिया के साथ गये थे लेकिन वह उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अभी तक निरंतर नहीं रहा है.

आईपीएल 2022 में भी श्रेयस अय्यर एवरेज ही साबित हुए. ऐसे में वेस्टइंडीज़ टूर (IND VS WI) पर स्क्वाड में जगह मिलने पर श्रेयस अय्यर को बेहतर प्रदर्शन दिखाना हो होगा वरना नंबर तीन के अन्य दावेदारों के चलते अय्यर को प्लेयिंग XI से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. तो अगर वर्ल्ड कप में उन्हें जगह बनानी है तो इस टूर पर उनका प्रदर्शन करना बेहद जरुरी है.

और पढ़िए: टी20 वर्ल्ड कप में ये पांच खिलाडी साबित होंगे मैच विनर, मिडिल आर्डर में आई मजबूती तो तेज़ गेंदबाजी हुई और आक्रामक

4. दीपक हूडा

दीपक हूडा इस लिस्ट में ऐसा एक नाम है जिसने नंबर तीन और चार के बल्लेबाजों की नींद उड़ रखी है. हाल ही में सीनियर खिलाडियों के बिना आयरलैंड गयी टीम इंडिया में दीपक हूडा को मौका दिया गया और उन्होंने उस मौकें को दोनों हाथों से भुनाया. उन्होंने अपना पहला टी20 शतक भी जड दिया है.

इंग्लैंड में दीपक हूडा को एक टी20 खलेने का मौका दिया गया लेकिन फिर कोहली की वापसी के बाद वो टीम में जगह नहीं बना पाए. तो अगर वेस्ट इंडीज़ दौरे (IND VS WI) पर वो शानदार प्रदर्शन करते है तो सेलेक्टर्स के लिए एक सवाल जरुर खड़ा करेंगे की टीम में फॉर्म जरूरी है या बड़ा नाम.

5. रविन्द्र जडेजा

IND VS WI

रविन्द्र जडेजा टीम इंडिया के एक स्पिन गेंदबाजी करने वाले आलराउंडर खिलाडी है जो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. हाल ही में इंडियन टीम में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टॉप लेवल का रहा है तो ऐसे में वेस्टइंडीज़ टूर पर हार्धिक पांड्या की गैर मौजूदगी में उनके पास आगामी वर्ल्ड कप में जगह बनाने के अच्छा मौका है.

आईपीएल सीज़न भले ही जडेजा के लिए बेहतर साबित ना हुआ हो और फिर इंजरी के चलते उन्हें बीच सीज़न में ही बाहर होना पड़ा. इंग्लैंड टूर पर टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी से उन्होंने दिखाया तो है की उनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन वेस्टइंडीज़ (IND VS WI) के इस दौरे पर जडेजा सेलेक्टर्स के लिए एक और आलराउंडर को टीम में जगह देने के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते है.

Leave a comment

Your email address will not be published.