Asia Cup 2022

T20 World Cup 2022: इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) का इंग्लैंड दौरा काफी अच्छा साबित हुआ. इस दौरे पर टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. दोनों ही सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली. टी20 सीरीज में जहाँ पर युवाओं के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा वही पर वनडे सीरीज में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के दम पर टीम इंग्लैंड से बेहतर साबित हुई.

साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन भी किया जाना है. यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप के साथ इंडियन टीम कभी भी दोबारा टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा नहीं कर सकी लेकिन इस साल  यह मुमकिन होता नज़र आ रहा है क्योकि टीम की फॉर्म काफी शानदार है. तो चलिए आज बात करते है IND vs ENG के वाइट बॉल फॉर्मेट में पांच ऐसे खिलाडियों के बारे में वो वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित होने वाले है:

T20 World Cup 2022 में ये पांच खिलाडी साबित होंगे मैच विनर

1. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया की अगर हम बात करे तो काफी समय से टीम इंडिया को एक ऐसे आलराउंडर की तलाश थी जो निचले क्रम में तेज़ बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाजी के दौरान विकेट चटकाने में सफल रहे. इंडियन टीम की पिछले कई मैचों से मिडिल आर्डर में कमी साफ़ तौर पर देखी जा सकती थी. टी20 क्रिकेट में अगर टॉप आर्डर जल्दी आउट हो जाता है तो मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ के न सिर्फ रन बनाने होते है बल्कि रन गति के साथ विकेट का भी ध्यान रखना होता है.

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते लगता है इंडियन टीम में कमबैक कर चुके हार्दिक पांड्या इस रोल में सबसे बेस्ट फिट होते है. हार्दिक ने टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन तो किया ही है साथ ही वनडे सीरीज के आखरी मैच में 4 विकेट और 71 रन का जो मैच जीताऊ प्रदर्शन किया है उसके बाद यह साफ़ हो जाता है की हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में इंडियन टीम के लिए एक बेहद ही अहम खिलाडी साबित होंगे.

2. ऋषभ पंत

T20 World Cup 2022

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से ही टीम इंडिया को अदद एक ऐसे विकेट कीपर की जरुरत रही है जो लगातार टीम के साथ बना रहे और लगभग हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करे ताकि बदलाव की गुंजाईश कम से कम रहे. ऐसे में ऋषभ पंत एक ऐसे युवा खिलाडी के तौर पर उभर कर आये है जो पिछले कुछ समय से भारत के लिए हर जीत का हीरो बना हुआ है.

बात चाहे टेस्ट की जो या वनडे की या फिर टी20 इंटरनेशनल की, तीनों की फॉर्मेट में पंत अपने बल्ले से काफी बेहतरीन साबित हो रहे है. टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उन्होंने बता दिया है की हर तरह के दबाव में टीम को संभालने का काम कर सकते है. वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी पंत की शतकीय पारी की वजह से ही टीम को मैच और सीरीज दोनों में जीत मिली. पंत के फॉर्म में आने की वजह इंडियन टीम का मिडिल आर्डर (T20 World Cup 2022) काफी मजबूत नज़र आ रहा है.

3.सूर्यकुमार यादव

इंडियन क्रिकेट टीम की टी20 सीरीज में जीत में अगर हम योगदान देखें सूर्यकुमार यादव का नाम आपको टॉप तीन में नज़र जरुर आएगा. उनकी चोट के बाद वापसी करते ही उन्होंने टीम को अपने दम पर मैच जीतवा कर साबित कर दिया है की वो किसी स्तर के बल्लेबाज़ है. टी20 फॉर्मेट में वो इंडिया के लिए उन चुनिन्दा बल्लेबाजों में से है जिन्होंने शतक जमाया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में सूर्यकुमार यादव इंडियन मिडिल आर्डर के लिए एक काफी अहम् खिलाडी साबित होंगे जो रन गति बढ़ाने में माहिर है.

मैच विन्निंग पारियों के अलावा सूर्यकुमार मिडिल आर्डर में तेज़ बल्लेबाज़ी करने के लिए भी जाने जाते है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी पार का रहा है. आखरी मैच में शतक ज़माने के बावजूद भले ही टीम को जीत नहीं मिली लेकिन उनका यह प्रदर्शन ऐसे समय आया जब पूरी टीम बिखरी हुए नज़र आ रही थी. सूर्यकुमार इस समय इंडियन क्रिकेट के 360-डिग्री प्लेयर साबित हो रहा है जो मैदान के किसी भी कोने में गेंद को बाउंड्री के पार पहुँचाने की काबिलियत रखते है.

4. जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में अब नाम आता है टीम इंडिया के एक ऐसे गेंदबाज़ का जो ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों पर अपनी लाइन और लेंग्थ के सामने किसी भी बल्लेबाज़ को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह ने पहले मैच में जो शानदार गेंदबाजी की वो भारतीय इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के आंकड़े थे. 2 मैचों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किये.

टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ बुमराह टी20 फॉर्मेट में भी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के तौर पर वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज़ साबित होते है. आईपीएल में भी वो मुंबई इंडियन्स के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. मौजूदा समय में अगर हम देखें तो बुमराह इंडियन टीम के योर्कर किंग भी कहे जा सकते है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को देखते हुए हम कह सकते है की भारतीय तेज़ गेंदबाजी की कमान बुमराह के हाथों में ही रहने वाली है.

5. युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाजी हमेशा ही उनकी ताकत समझी जाती रही है. अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और आर.अश्विन जैसे खिलाडियों ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन करके टीम की जीत में भारी योगदान दिया है. ऐसे में कुंबले और हरभजन के संन्यास के बाद से ही टीम को एक ऐसे स्पिनर की तलाश रही है जो रनों पर तो लगाम लगा ही सके साथ ही पार्टनरशिप को भी तोड़ने में माहिर साबित हो.

हाल ही में महीनों में इंडियन टीम के लिए जो एक स्पिनर अपनी गेंदों पर विरोधी टीम के खिलाडियों को नचा रहा है वो युजवेंद्र चहल है. चहल ने इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज में उन्हें दो मैचों में मौका दिया गया वो उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये. इसके बाद वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट दर्ज कर अपनी योग्यता साबित की. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में चहल टीम इंडिया के लिए एक ऐसे गेंदबाज़ साबित हो सकते है जो मुश्किल मौके पर विकेट चटका कर टीम की वापसी करवा सके.

Leave a comment

Your email address will not be published.