Suryakumar Yadav: इंग्लैंड दौरे पर इंडियन टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए गयी हुई है. वनडे सीरीज को अपने नाम करने के बाद आज यानि 17 जुलाई को टीम इंडिया निर्णायक टी20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने अपनी दमदार गेंदबाजी से जीत हासिल कर शानदार वापसी की.

तीसरे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेस में आज रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मीडिया के सवालो का जवाब देने आये थे. इसी दौरान उन्होंने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया जिसके बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया.

Suryakumar Yadav का जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाए पत्रकार

Suryakumar Yadav

तीसरे वनडे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में एक रिपोर्टर ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से एक सवाल किया. उन्होंने पूछा की अगर इस दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट मैच जीता और भारत ने टी20 सीरीज अगर आप तीसरे वनडे मैच जीत जाते हैं यो क्या ये कह सकते हैं कि ये दौरा आपने 2-1 से जीता.

इस सवाल का जवाब देते हुए बड़े ही मजाकिया अंदाज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हमारे पास एक मैच है और हम पूरी तरह उसी पर अपना ध्यान लगा रहे हैं. यहां हमने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की और इससे खुश हैं. वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और आखिरी मैच के लिए हम उत्साहित हैं. टेस्ट मैच तो सर पिछले साल का था ना.”

रोहित की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए आगे कहा,

“वह मेरे खेल को लगातार देखते हुए आ रहे हैं और उनसे मैं अपने क्रिकेट के बारे में बात भी करता रहता हूं. उन्होंने मुझे घरेलू क्रिकेट से ही खेलते हुए देखा है. उनकी सलाह के कारण ही मैं निडर होकर खेलना पसंद करता हूं. मुंबई इंडियंस में आने के बाद से ही मैं उनसे लगातार अपने खेल में सुधार के लिए बात करता रहा हूं.”

टीम को ज्यादा मैच जीताना है मेरा लक्ष्य

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा है कि वे चाहते हैं कि वे भारत के लिए रन बनाए और उनको मैच जितवाएं. भारतीय टीम के बल्लेबाज ने कहा,

“इसके अलावा हम दवाब में कैसे खेले इसे लेकर भी चर्चा होती रहती है. हमारे बीच खेल को लेकर खूब सारी बातें होती रही है और मैंने उन चीजों मैदान पर भी लागू किया. मुझे खुशी है कि उनकी वजह से मेरा आत्मविश्वास और अधिक मजबूत हुआ है. अब मैं चाहता हूं उसी आत्मविश्वास के साथ रन बनाकर उनके लिए मैं मैच जिताऊं.”

Leave a comment

Your email address will not be published.