IND vs ENG Live Streaming: इंग्लैंड और इंडिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में इंडिया को जहाँ पर 10 विकेट की शानदार जीत मिली वही पर दूसरे मैच में इंग्लैंड के पलटवार करते हुए 100 रन की बड़ी जीत हासिल की. सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक मुकाबला साबित होगा जिसको जीतने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी. सीरीज का तीसरा मैच 17 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जायेगा. आइए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे ENG vs IND दूसरे वनडे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

तीसरे मुकाबले से होगा सीरीज का फैसला

IND vs ENG

पहले मुकाबले की बात करे तो इंग्लैंड का शानदार बल्लेबाजी क्रम बुमराह और शमी के सामने पूरी तरह से बिखर गया. जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 110 पर ढेर होने के बाद इंग्लैंड की टीम एक भी भारतीय बल्लेबाज़ को आउट करने में असफल रही और रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली.

दूसरे मुकाबले में इसका एक दम उल्टा हुआ और इस बार अच्छी गेंदबाज़ी के साथ इंडियन बॉलर्स ने इंग्लैंड को सिर्फ 246 पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने की उतरी इंडियन टीम फुल फ्लॉप साबित हुए और टॉप आर्डर पूरी तरफ विफल रहा. मिडिल आर्डर ने थोडा संघर्ष किया लेकिन 100 रन की बड़ी हार वो नहीं टाल सके.

जानते है कब और कहाँ खेला जायेगा IND vs ENG 3rd ODI

IND vs ENG के बीच तीसरा वनडे मुकाबला रविवार यानि 16 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाला है.

कितने बजे शुरू होगा IND vs ENG 3rd ODI मैच?

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का सिक्का शाम 3:00 बजे उछाला जाएगा.

कौन-से चैनल मैच का ब्रॉडकास्ट करेंगे?

अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स के पास इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैचों के लाइव प्रसारण अधिकार हैं. वनडे मैच सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी पर दिखाया जाएगा. सोनी सिक्स पर भी आप ये दिलचस्प मैच देख सकते हैं. इसके अलावा हिंदी भाषा में आप सोनी टेन 3 में देख सकते है.

कहाँ होगी IND vs ENG 3rd ODI की लाइव स्ट्रीमिंग

टीवी के अलावा आप इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे ऑनलाइन अपने फ़ोन, लैपटॉप और टैबलेट में Sony Liv पर आसानी से देख सकते है. सोनी लिव पर आप वार्षिक या मासिक सब्सक्रिप्शन के जरिये कही पर भी देख सकते है. इसके अलावा यूके में लाइव स्ट्रीम स्काई गो ऐप पर उपलब्ध होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published.