Asia Cup 2022

क्रिकेट फैंस को महाजंग यानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC) का बेसर्बी से इंतजार है। जहां इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। तो वहीं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों का भी फैसला हो गया है। बता दें इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देने के लिए सभी देशों ने तैयारियां शुरु कर दी है। ऐसे में भारतीय टीम भी इसमें पीछे नहीं रही है।

जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी खेली जा रही सीरीज में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में लगे हुए है, ताकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल सके। लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिनके लिए ये टूर्नामेंट लक्की साबित नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के कुछ खिलाड़ियों का ये टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) आखिरी साबित हो सकता है। इस टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते है। आइये बताते है इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में…

T20 WC 2022 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते है संन्यास

1. रविचंद्रन अश्विन

T20 WC 2022 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते है संन्यास
T20 WC 2022 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते है संन्यास

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का नाम, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें काफी लंबे समय से मैदान पर नहीं देखा गया। बता दें अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

भले ही अश्विन की बढ़ती उम्र के चलते उनकी जगह पर संशय बना हुआ है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अश्विन को भारत की टी20 टीम में जगह मिली है। हालांकि अश्विन टी20 क्रिकेट में वो करिश्मा नहीं दिखा पाए, जैसा उन्होंने टेस्ट मैचों में दिखाया है। टी20 क्रिकेट में वो रन बचाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनके रिटारमेंट लेने की उम्मीद लगाई जा रही है।

2. शिखर धवन

T20 WC 2022 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते है संन्यास

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम, जो पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। वहीं उनका करियर अब वनडे क्रिकेट तक सीमित हो गया है। जहां मौजूदा समय में शिखर धवन भारत के लिए सबसे कम टी20 क्रिकेट खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे में धवन ने रोहित के साथ पहले वनडे में धमाकेदार साझेदारी का नजारा पेश करते हुए इस बात को स्पष्ट कर दिया कि उनका करियर वनडे तक ही सीमित रहे गया है।

बता दें ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जब से जगह बनाई, तब से शिखर धवन के लिए भारत की टी20 टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए है। वहीं धवन ने भारत के लिए 66 टी20 मैचों में 1719 रन बनाए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि धवन रिटारमैंट ले सकते हैं।

3. मोहम्मद शमी

T20 WC 2022 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते है संन्यास
T20 WC 2022 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते है संन्यास

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जो लंबे समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें शमी ने अपना पिछला टी20 साल 2021 को खेला था। वहीं पिछले एक साल से शमी टीम में एक मौका पाने के लिए तरस रहे हैं। हालांकि उन्हें टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सेलेक्टर्स टीम में शामिल कर रहे है।

वहीं शमी की जगह टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स ने ले ली है। इनमें हर्षल पटेल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हैं। ऐसे में टी20 क्रिकेट में शमी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। वहीं सेलेक्टर्स धीरे-धीरे उन्हें नजरअंदाज करने लगे हैं। ऐसे में शमी टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं।

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published.