इन 16 टीमों ने T20 WC में बनाई जगह
इन 16 टीमों ने T20 WC में बनाई जगह

क्रिकेट फैंस की निगाहें इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) पर बनी हुई है, जहां इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। तो वहीं हाल ही में इस टूर्नामेंट की अंतिम दो टीमों ने भी अपना टिकट कटवा लिया है।

बता दें नीदरलैंड और जिंबाब्वे की टीम ने क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल मुकाबलों में अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी को करारी मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC ) के लिए इन दोनों टीमों ने टिकट कटवा लिया है।

T20 WC के लिए जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने कटाया टिकट

T20 WC के लिए जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने कटाया टिकट
T20 WC के लिए जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने कटाया टिकट

दरअसल हाल ही में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें जिम्बाब्वे की टीम ने 15 जुलाई को बुलावायो में खेले गए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर बी 2022 के सेमीफाइनल 1  मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 199 रन का पहाड़ जैसा बनाया। इसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। ऐसे में जिम्बाब्वे टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना टिकट कटवा चुकी है।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 19.4 ओवर में महज 138 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए जरूरी 139 रन के लक्ष्य को बास ली लीड्स की नाबाद 91 (67) रन की पारी की बदौलत 7 विकेट और गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली।

इन 16 टीमों ने T20 WC में बनाई जगह

इन 16 टीमों ने T20 WC में बनाई जगह
इन 16 टीमों ने T20 WC में बनाई जगह

बता दें इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में 16 टीमों ने जगह बना ली है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही टूर्नांमेंट में रैंकिंग की बदौलत जगह बना ली थी। तो वहीं आयरलैंड और यूएई की टीमें ग्लोबल क्लाफायर ए के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टिकट पहले ही कटा चुकी थीं। ऐसे में अब 16 टीमें में से आखिरी दो टीमों का नीदरलैंड और जिंबाब्वे के रूप में फैसला हो गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published.