Rishabh Pant ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड
Rishabh Pant ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर मैदान में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल की। वहीं इसके साथ वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा भी कर लिया है। बता दें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड टीम के हाथों जीत छीन ली।

वहीं Rishabh Pant ने अपनी इस पारी के चलते इस बात को साबित किया है कि उनमें हर वो काबिलियत है, जो टीम को मुश्किल दौर पर चाहिए होती है। वहीं पंत बिना कोई रिस्की शॉट खेलते हुए टीम के लिए हीरो बनकर उभरे। इसके साथ ही पंत ने जीत के साथ ही एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। आइये बताते है इस बारे में…

Rishabh Pant ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक जड़कर हासिल की ये उपलब्धि

Rishabh Pant ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक जड़कर हासिल की ये उपलब्धि
Rishabh Pant ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक जड़कर हासिल की ये उपलब्धि

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मैच में टीम इंडिया के लिए असली हीरो बनकर उभरे ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जिन्होंने अपनी शतकीय पारी से इंग्लैंड टीम की धज्जियां उड़ाते हुए 2-1 से भारत को वनडे सीरीज जीता दी है। वहीं इसके साथ ही पंत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बता दें अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी के बाद ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट और वनडे दोनों में शतक बनाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने आखिरी वनडे से पहले एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज शतक के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा। धोनी ने 93 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में ही ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया था।

Rishabh Pant ने जड़ा ODI का पहला शतक

Rishabh Pant ने जड़ा ODI का पहला शतक
Rishabh Pant ने जड़ा ODI का पहला शतक

बता दें वनडे मैच के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दम पर टीम इंडिया को 260 रनों का स्कोर पार कराया और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। बता दें हार्दिक पांड्या और पंत ने 100 से ज्यादा रनों की शतकीय पारी से टीम को संभाला और अंत में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published.