Rishabh Pant ने 'मैन ऑफ द मैच' बनने के बाद दिया ये बयान
Rishabh Pant ने 'मैन ऑफ द मैच' बनने के बाद दिया ये बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी के दम पर भारत को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। बता दें मैनचेस्टन मैदान भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शानदार प्रदर्शन का ईनाम भी मिल गया है। पंत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया और इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

Rishabh Pant के दम पर टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज

Rishabh Pant के दम पर टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज
Rishabh Pant के दम पर टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 260 रनों का टारगेट दिया था। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। बता दें विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए और अपने दम पर टीम इंडिया को 260 रनों का स्कोर पार कराया और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

बता दें हार्दिक पांड्या और पंत ने 100 से ज्यादा रनों की शतकीय पारी से टीम को संभाला और अंत में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। वहीं उन्हें इस प्रदर्शन का ईनाम भी मिल गया है।

Rishabh Pant ने ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद दिया ये बयान

Rishabh Pant ने 'मैन ऑफ द मैच' बनने के बाद दिया ये बयान
Rishabh Pant ने ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद दिया ये बयान

मैच के बाद हुई पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी को लेकर कहा कि उन्हें ये पारी जीवनभर याद रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा इंग्लैंड में खेलना पसंद है। उन्होंने कहा,

“मुझे ये पारी जीवन भर याद रहेगी। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मैं एक गेंद पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। वहीं जब आपकी टीम दबाव में होती है और आप उस तरह बल्लेबाजी करते हैं.. कुछ ऐसा जो मैं करने की ख्वाहिश रखता हूं। मैं हमेशा इंग्लैंड में खेलना पसंद करता हूं, साथ ही माहौल और स्थिति का भी आनंद लेता हूं। जितना अधिक आप खेलते हैं उतना अधिक अनुभव प्राप्त करते हैं।”

Leave a comment

Your email address will not be published.