ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान
ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर मैदान पर खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं उनका फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड टीम को 2-1 से मात देते हुए भारत ने सीरीज जीत ली है।

वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खुश नजर आए, उन्होंने साथ ही इस मैच में मिली जीत के बाद पिछले बार मैनचेस्टर मैदान की हार को भी याद किया और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान
ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए आखिरी और निर्णायक मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 45.5 ओवर में 259 रन बनाए और भारत को 260 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने पंत और हार्दिक के बदौलत ये सीरीज 2-1 से जीत ली है।

वहीं इस सीरीज में मिली जीत के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए, इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टन मैदान से जुड़े पिछले मैच को याद करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा,

” मैं बहुत खुश, हम मैनचेस्टर मैदान में सफेद गेंद में एक समूह के रूप में कुछ हासिल करना चाहता था। हम पिछली बार यहां आए थे और पीट गए थे, मुझे वो अच्छे से याद है। इस जख्म को हमने भर लिया है। ये जगह आने और गेम जीतने के लिए आसान जगह नहीं है। ये अच्छी पिच थी, लेकिन हम समझते हैं कि अगर हम पहले ही विकेट गंवा देते हैं तो ये आसान नहीं होगा। इसका सकारात्मक पहलू यह है कि इन लोगों ने बीच के ओवरों में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की। आज हमें हार्दिक और ऋषभ के साथ देखने को मिला है।”

ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान
ENG vs IND: Rohit Sharma ने वनडे सीरीज जीतने के बाद दिया ये बयान

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को टीम का अहम प्लेयर बताया और कहा कि उन्हें सभी फॉर्मेंटों में गेंदबाजी का काफी अनुभव है। उन्होंने कहा,

“वह हमारे (चहल) के लिए महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उन्हें सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करने का इतना अनुभव है। विश्व कप के बाद उनकी वापसी से काफी खुश हैं। हार्दिक भी। एक तरफ की बाउंड्री लंबी थी, वह बाउंसर फेंकता रहा और उसका इनाम पाता. वास्तव में नहीं (शीर्ष क्रम के बारे में चिंतित हैं?) सच कहूं तो विकेट के पास ज्यादा कुछ नहीं था। हमने कुछ अच्छे नहीं शॉट खेले।”

बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?

बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?
बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को लेकर Rohit Sharma ने क्या कहा?

इसके साथ ही मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों के लिए कहा कि हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो बेंच पर बैठे हुए मौका मिलने का इंतजार कर रहे है और उन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे में जरूर मौका मिलेगा। उन्होंने साथ ही कहा,

“मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि वे टीम में क्या गुण लाते हैं। हमारे पास बेंच पर बैठे कुछ ठोस लोग हैं जो एक खेल पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उस बेंच स्ट्रेंथ को बनाना चाहते हैं। चोट लगना तय है, काम के बोझ को संभालना है, इसलिए बेंच स्ट्रेंथ बनाने की जरूरत है। कुछ ठोस खिलाड़ी मिले हैं जिन्हें वेस्टइंडीज में मौका मिलेगा।”

Leave a comment

Your email address will not be published.