ENG vs IND: भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा
ENG vs IND: भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत की शतकीय पारी के दम पर भारत को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। जहां मैनचेस्टन मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

बता दें (ENG vs IND) के आखिरी मैच में इग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने पंत के दम पर ये सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल कर ली है।

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने पहला वनडे शतक लगाकर भारत को दिलाई जीत

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने पहला वनडे शतक लगाकर भारत को दिलाई जीत
ENG vs IND: ऋषभ पंत ने पहला वनडे शतक लगाकर भारत को दिलाई जीत

दरअसल (ENG vs IND) इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 260 रनों का लक्ष्य दिया था। जहां भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जहां टीम ने 5 ओवर के अंदर ही अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। वहीं विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार ने पंत के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 16 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद पंत और हार्दिक ने शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला है।

बता दें मैच में ऋषभ पंत ने अपने दम पर टीम इंडिया को 260 रनों का स्कोर पार कराया और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। बता दें हार्दिक पांड्या और पंत ने 100 से ज्यादा रनों की शतकीय पारी से टीम को संभाला और अंत में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है।

ENG vs IND: हार्दिक पांड्या ने लिए इंग्लैंड के 4 अहम विकेट

ENG vs IND: हार्दिक पांड्या ने लिए इंग्लैंड के 4 अहम विकेट
ENG vs IND: हार्दिक पांड्या ने लिए इंग्लैंड के 4 अहम विकेट

बता दें टीम इंडिया की तरफ से आखिरी वनडे में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने इंग्लैंड टीम के 4 अहम विकेट चटकाए, जिसमें कप्तान जोस बटलर , जेसन रॉय, मोइन अली, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों को नाजुक समय पर आउट करके मैच में टीम को अहम योगदान दिया। वहीं उनके अलावा तीन विकेट चहल ने भी लिए, फिर मोहम्मद सिराज 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।

जोस बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी

ENG vs IND: जोस बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी
ENG vs IND: जोस बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें (ENG vs IND) इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का स्कोर ही बना पाई। जहां इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी खराब नजर आई।  जहां मोहम्मद सिराज ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को शून्य पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो वहीं हार्दिक पांड्या ने टीम को तीसरी सफलता दिलाते हुए जेसन रॉय का विकेट लिया। इसके बाद पांड्या ने 14वें ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका दिया जब उन्होंने 27 रन के निजी स्कोर पर स्टोक्स को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा ने मोइन अली को 34 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करवाया।

65 गेंद खेलने के बाद 3 चौके और 2 छक्के की मदद से कप्तान बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लिविंग्सन को जडेजा के हाथों 27 रन पर पांड्या ने कैच करवाया। इसके बाद 60 रन बनाकर खेल रहे कप्तान को भी उन्होंने जडेजा के शानदार कैच पर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद 18 रन पर डेविड विली, 32 रन पर ओवरटन और फिर शून्य पर टाप ली को चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया।

Leave a comment

Your email address will not be published.