Shreyas iyer: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा वनडे और टी20 सीरीज में जीत के साथ खत्म हुआ. इस दौरे के बड़ा अब टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी वाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम को टीम वनडे और पांच टी20 मैच खेलने है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में काफी सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का का नाम शामिल है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में आपको कई युवा खिलाडी वर्ल्ड कप के लिए अपना ऑडिशन देते हुए नजर आयेंगे पर एक खिलाडी टीम में अपनी जगह बनाये रखने के लिए जद्दोजहद करता हुआ नज़र आ सकता है क्योकि अगर इस सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो वर्ल्ड कप स्क्वाड से उनका पत्ता कट सकता है.

ख़राब फॉर्म से जूझ रहा है ये युवा बल्लेबाज़

वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में रहेगी जबकि उप कप्तान रविन्द्र जडेजा को बनाया गया है. सीनियर खिलाडियों की गैर मौजूदगी में टीम के टॉप आर्डर में आपको श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) देखने को मिलेंगे जो नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरते है. हाल फिलहाल में अय्यर के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है और इंग्लैंड दौरे में उन्हें प्लेयिंग XI से भी बाहर बैठना पड़ा था. अय्यर के पास अनुभव है जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे में जगह दी गयी है. ऐसे में अगर उनकी ख़राब फॉर्म जारी रहती है तो उनके लिए प्लेयिंग XI में जगह बनाना काफी मुश्किल होने वाला है. ऐसे में यह सीरीज उनके करियर की काफी अहम् सीरीज होने वाली है.

वनडे करियर में Shreyas iyer के आंकड़े है शानदार

Shreyas iyer

अगर पिछली कुछ पारियों में श्रेयस (Shreyas iyer) के प्रदर्शन को ना देखा जाये तो उनके वनडे क्रिकेट में आंकड़े काफी अच्छे कहे जा सकते है. उन्होंने इंडिया के लिए अभी तक 27 वनडे मैच खेले है. इन 27 मैचों की 24 पारियों में अय्यर के बल्ले से 947 रन निकले है. इस दौरा उनका एवरेज 41.17 का रहा है. अय्यर ने अपने वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाये है. अगर वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते है तो वो वनडे करियर में 1000 रन पूरे करने के अलावा 100 चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन जायेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published.