इंग्लैंड दौरे के समाप्त के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (WI vs IND) का दौरा करना है। जहां भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 जुलाई से होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
बता दें टी20 सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं वनडे सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। जहां (WI vs IND) की दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे देखे गए है, जो अपने खराब फॉर्म और बेहतर विकल्प खिलाड़ी के बदौलत टी20 सीरीज में शायद ही खेल पाएंगे। आइये बताते है उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनका टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलेगा।
WI vs IND: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में शायद नहीं मिले मौका
1.श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीम इंडिया क् मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम, जिनकी विस्फोटकीय बल्लेबाजी देख एक पल को विपक्षी टीम के गेंदबाज परेशान हो जाए। लेकिन पिछले काफी समय से श्रेयस अय्य्र लगातार शॉट बॉल के खिलाफ फ्लॉप नजर आ रहे है। हालांकि उनक्हें अभी तक ज्यादा बार शॉट बॉल के चक्ककर में आउट होते हुए देखा गया है।
वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक , केएल राहुल, पंत , हार्दिक और ईशान जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में अभ इन सबकी फॉर्म को देखते हुए ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका शायद ही मिले।
2. अर्शदीप सिंह
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। बता दें अपने डेब्यू मैच में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 सफलता भी हासिल की थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेइंग 11 में मौका मिलने के काफी कम चांस नजर आ रहे है।
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और हार्दिक पींड्या भी मौजूद है। ऐसे में इन घातक और शानदार गेंदबाज की मौजूदगी में शायद ही अर्शदीप सिंह को प्लइंग 11 में मौका दिया जाएगा।
3. अक्षर पटेल
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर है अक्षर पटेल का नाम, जो स्पिन गेंदबाज है और टीम के लिए थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी करते है। लेकिन अक्षर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलेगा ये कहना काफी मुश्किल है। दरअसल (WI vs IND) इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवि बिश्रोई, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है। ऐसे में अक्षर पटेल को रोहित शर्मा और टीम मैनेजमैंट विकल्प और बैकअप के लिए रखना चाहेंगे। वहीं उनका टी20 सीरीज में टीम की प्लेइंग -11 में मौका मिलना काफी कम नजर आ रहा है।