वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीम टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने शानदार शुरुआत दिलाई। इस बीच टीम इंडिया की गेंदबाजी कुछ ढीली नजर आ रही है। बता दें टीम इंडिया के गेंदबाजी अक्षर पटेल ( Axar Patel) इस मैच में काफी रन खर्च करते नजर आ रहे है, जहां उन्होंने मेडन ओवर डालकर एक सफलतातो हासिल की, लेकिन फिर भी फैंस Axar Patel के रन लुटाने को लेकर आग बाबुला हो रखे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Axar Patel ब्रूक्स को आउट करने के बाद भी हुए ट्रोल
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज विंडीज का विकेट लेने के लिए पूरे प्रयास में है। बता दें भारत को दूसरी सफलता अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दिलाई।
बता दें Axar Patel ने 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर शामराह ब्रूक्स को पवेलियन भेजा। लेकिन इस विकेट लेने के अलावा अक्षर मैच में काफी रन खर्च करते नजर आ रहे है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके प्रदर्शन को देख काफी निराश नजर आ रहे हैं।
Axar Patel ने लुटाए रन, तो फैंस हुए निराश
Ye axar patel kis liye team me hai yaar.। @BCCI @SGanguly99
— PRATAPPUR MODE (@PratappurM) July 24, 2022
#natarajan #IndvsWI#BCCI#axarpatel #aveshkhan
Be like😜 pic.twitter.com/nLSG9FF9Wn— Aabra ka daabra (@indianoceanfrom) July 24, 2022
#WIvIND
Wicket Maiden for Axar Patel #AxarPatel— Cricoholic🏏🏏 (@K48905490) July 24, 2022
यहां भी पढ़िए: