Axar Patel: इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चूका है. सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई को शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया इस के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज़ की टीम सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी. पिछला मैच जीतने के साथ टीम इंडिया बिना बदलाव के मैदान पर उतरना चाहेगी लेकिन मैच से कुछ घंटें पहले सामने आई जानकारी के अनुसार टीम का एक आलराउंडर चोट के चलते मैच से बाहर हो सकता है. जानते है क्या है पूरा मामला.
Axar Patel हो सकते है बाहर
दुसरे मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी लेकिन टीम में बदलाव की काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही है. कप्तान धवन कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे लेकिन अक्षर पटेल की चोट उनका सरदर्द बन सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल (Axar Patel) दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. उनको पहले वनडे मैच चोट के चलते मैदान से बाहर रहना पड़ेगा और टीम स्पिन के मामले में थोडा कमज़ोर नज़र आएगी.
हैमस्ट्रिंग से है परेशान अक्षर
दरअसल हालिया रिपोर्ट की माने तो अक्षर पटेल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. जिसके चलते वो रविवार (24 जुलाई) को होने वाले दूसरे निर्णायक वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवींद्र जडेजा पहले ही इंजरी के कारण शुरूआती 2 मुकाबले के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं.