विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म इस समय लगभग हर क्रिकेट फैन के लिए एक चिंता का सबब बन गयी है. क्रिकेट जगत में भी लगभग हर दिग्गज खिलाडी कोहली की फॉर्म पर अपनी राय दे रहा है. कुछ उन्हें आराम की सलाह देते है तो कुछ उन्हें टीम से ड्राप करने तक की बात बोल चुके है. ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी उनकी जगह को लेकर बहस काफी तेज़ हो चुकी है.

कपिल देव सहित भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों को लगता है कि विराट आगे दिक्कतों का सामना कर सकते हैं. पर ऐसे में एक भारतीय दिग्गज ने कोहली (Virat Kohli) का बचाव करते हुए उनके जल्द फॉर्म में वापसी की सम्भावना जताई है.

प्लेयिंग XI में Virat Kohli की जगह पर ये बड़ा बयान

कपिल देव सहित कही दिग्गजों के बयान के बाद अब पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे सबा करीम ने अपने इंटरव्यू में कहा, “विराट कोहली (Virat Kohli) की प्लेइंग 11 में जगह पर सवाल उठाना जल्दबाजी होगी क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हमारे पास काफी समय है. वह अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं और टीम प्रबंधन को आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए और फॉर्म में लौटने की उनकी प्रक्रिया पर विश्वास करना चाहिए.”

सबा के अनुसार कोहली (Virat Kohli) को इस टीम मैनेजमेंट से सपोर्ट की काफी जरूरत है अपनी प्रतिभा के अनुरूप कोहली को अपने खेल पर भी ध्यान देना चाहिए और कहा गलती हुई है वहां उनके सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा, “कोहली (Virat Kohli) इतने महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने पहले के प्रदर्शन से काफी कुछ हासिल किया है, जिनके आगे यह खराब प्रदर्शन कुछ भी नहीं है. कोहली को आराम नहीं देना चाहिए और अधिक क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे उन्हें अपना आत्मविश्वास वापस लाने में मदद मिलेगी”

अगले कप्तान होंगे ऋषभ पंत?

Virat Kohli

पूछे जाने पर कि क्या वह ऋषभ पंत को टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखते हैं, इस पर करीम ने कहा “विकेटकीपर बल्लेबाज ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां टीम ने मैच जीते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी को मैच जिताने वाला प्रदर्शन देने पर ध्यान देना चाहिए न कि कप्तान के ऊपर सभी चीजें छोड़नी चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि आलोचना टीम को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है. टीम में अच्छी बॉन्डिंग है, जब भी आप रोहित (Rohit Sharma) से विराट (Virat Kohli) की फॉर्म के बारे में पूछते हैं तो उनका जवाब हमेशा अच्छा ही होता है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया है.”

Leave a comment

Your email address will not be published.