Rahul tripathi

Rahul Tripathi: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग मानी जाती है. इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाडियों को कई बार नेशनल टीम में जगह मिली है. इस लिस्ट में ईशान किशन, दीपक हूडा, अर्शदीप सिंह जैसे नाम सुर्खियों में बने रहते है. वेस्टइंडीज़ दौरे पर पर भी कई युवाओं को मौका दिया गया है लेकिन अभी भी 31 साल एक खिलाडी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंडियन टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाया है. स्क्वाड में शामिल होने के बाद भी लगातार दो सीरीज में प्लेयिंग XI का हिस्सा ना बन पाने के बाद अब वो टीम से गायब नजर आ रहे है.

बिना मौका दिए सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज़

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 22 जुलाई से तीन मैच ही वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके बाद टीम को पांच टी20 मैच भी खेलने है. सीनियर खिलाडियों को आराम दिए जाने की वजह से कई युवाओं को टीम में मौका दिया गया है. लेकिन इस स्क्वाड में विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह नहीं मिली है. आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें प्लेयिंग XI में मौका नहीं दिया जा रहा है जबकि कई युवा अपना इंडियन डेब्यू कर चुके है.

टीम इंडिया के हाल ही में किये गये इंग्लैंड और आयरलैंड के तौर पर राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी गयी थी. दोनों ही देशों के खिलाफ उमरान मलिक, आवेश खान और दीपक हूडा जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया गया लेकिन राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को प्लेयिंग XI में शामिल नहीं किया गया. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और इंग्लैंड दौरे पर वो सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे.

शानदार बल्लेबाजी करने में माहिर है Rahul Tripathi

Rahul tripathi

आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. राहुल ने 14 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 414 रन निकले है. वो सलामी बल्लेबाज़ के अलावा मिडिल या लोअर आर्डर में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम है. अभी तक त्रिपाठी ने 76 आईपीएल मैच खेले है जिसमें उनके नाम 1798 रन दर्ज है. उनके बल्ले से इस दौरान 10 अर्धशतक भी लगाये है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करे तो वह भी उन्होंने 47 मैचों में 2540 रन अपने नाम किये है जिसमें उनका एवरेज 33.86 का रहा है.

IND vs WI के दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वाड

IND vs WI

वनडे: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

टी20: रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.

और पढ़िए:

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज में किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी, जाने कुछ अनोखे रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे विकेट चटकाने बनाने वाले भारतीय गेंदबाज़, जाने कौन है नंबर वन पर

Leave a comment

Your email address will not be published.