भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 22 जुलाई यानि कल से शुरू होने वाली है. इस सीरीज में सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. ऐसे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में आपको कई युवा खिलाडी दिखाई देने वाले है. सीरीज के तीनों वनडे मैच त्रिनिदाद में खेले जायेंगे. वनडे सीरीज में इंडियन और वेस्ट इंडीज़ की टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में चलिए नज़र डालते है IND vs WI मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नामों पर:
IND vs WI के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़
5. हरभजन सिंह
इंडियन टीम के धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में नंबर पांच पर आते है. भज्जी ने वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ 31 मैच खेले है. 31 मैचों की 30 परियों में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किये है. उनका एवरेज 34.27 का रहा है जबकि इकॉनमी 4.26 की रही है. उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 3/32 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने वेस इंडीज़ के खिलाफ 22 मेडन ओवर भी डाले है.
4. मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनांते है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अभी तक सिर्फ 18 मुकाबले ही खेले है लेकिन उनकी विकेट संख्या 37 हो गयी है. उनका बोलिंग एवरेज 22.54 का रहा है. इसके अलावा उनका इकॉनमी रेट 5.57 मॉडर्न क्रिकेट को देखते हुए अच्छा कहा जा सकता है. 16 रन देकर 4 विकेट उनका वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन है.
3. रविन्द्र जडेजा
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविन्द्र जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ अभी तक 29 मैच खेले है. 29 मैच की 29 पारियों में उन्होंने 41 विकेट अपने नाम किये है. उनका बोलिंग एवरेज 29.87 का रहा है जबकि इकॉनमी 4.87 का है जो काफी अच्छा आंकड़ा है. इसके साथ ही उनका बेहतरीन प्रदर्शन 5/36 रहा है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक एक बार 5 विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके है.
और पढ़िए: वेस्टइंडीज़ के दौरे पर 5 खिलाडी जो टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह करना चाहेंगें पक्की
2. अनिल कुंबले
इंडियन टीम के सबसे सफल स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है. अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ 26 मैच खेले है. 26 मैच की 25 पारियों में उन्होंने 23.75 की बढ़िया औसत से 41 विकेट अपने नाम किये है. उनका इकॉनमी रेट 4.36 रहा है. इसके साथ वो एक- एक बार मैच में 4 विकेट और 5 विकेट अपने नाम कर चुके है. उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 6/12 का रहा है.
1. कपिल देव
लिस्ट में टॉप पर आते है भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव. कपिल देव ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए है. कपिल देव ने वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किये है. उनका बोलिंग एवरेज 28.88 का रहा है जबकि इकॉनमी सिर्फ 3.62 की.उनका बेहतरीन प्रदर्शन 4/54 का रहा है.