IND vs WI: इंटरनेशनल क्रिकेट में इंडिया और वेस्टइंडीज़ की जंग देखने को मिलती रही है. 1983 के वर्ल्ड कप को कौन ही भूल सकता है. दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहती है. वेस्टइंडीज़ और इंडिया दोनों ही टीमें दो-दो वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप भी दोनों ही टीमें जीत चुकी है. ICC रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप तीन में शामिल है वही पर वेस्टइंडीज़ की टीम थोडा नीचे नज़र आती है. तो चलिए 22 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले नज़र डालते है IND vs WI के हेड टू हेड रिकार्ड्स पर:

IND vs WI वनडे सीरीज में किसका पलड़ा होगा भारी

IND vs WI Head to Head Record ODI

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच में हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दोनों ही टीमें वनडे इतिहास में 136 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई है. 136 मुकाबलों में अगर रिजल्ट की बात की जाये टीम इंडिया ने 67 मैचों में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज़ को 63 मुकाबलों में जीत मिली है. इसके अलावा दो मैच टाई और चार मैच नो-रिजल्ट के साथ खत्म हुए.

हालिया प्रदर्शन देखे तो पिछली बार जब वेस्टइंडीज़ की टीम से इंडियन टीम की भिडंत हुई थी तो इंडिया ने वनडे 3-0 से अपने नाम की थी. इसके अलावा आखिरी बार इंडिया ने वेस्टइंडीज़ का दौरा साल 2019 में किया था और तब भी टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी.

IND vs WI वनडे सीरीज के कुछ ख़ास आंकडें

418: इंडियन और वेस्टइंडीज़ के बीच अभी तक खेले गये वनडे मुकाबले में टीम का सर्वाधिक स्कोर इंडिया के नाम है. इंडिया ने साल 2011 में 418 रन का स्कोर बनाया था. वेस्टइंडीज़ के नाम 333/8 का रिकॉर्ड दर्ज है.

5-0: अगर हम वेस्ट इंडीज़ और इंडिया के बीच खेले गये आखरी पांच मुकाबले देखे तो पांचो मुकाबले टीम इंडिया ने जीते है.

100: IND vs WI के बीच खेले गये मुकाबलों में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंडिया के नाम है जो साल 1993 में सिर्फ 100 रन पर आउट हो गयी थी.

2261: वनडे क्रिकेट में IND vs WI के बीच मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. जिन्होंने 2261 रन बनाये है.

44: इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श है. उनके नाम 38 मैच में 44 विकेट दर्ज है.

47: दोनों देशों के बीच खेले गये वनडे मुकाबलों में विकेट कीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. जिनके नाम 47 शिकार दर्ज है.

46: इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड शिवनारायण चंद्रपौल के नाम है जिन्होंने सबसे ज्यादा 46 मैच खेले है.

Leave a comment

Your email address will not be published.