इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच कल रात खेले गये मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन टीम ने 2 विकेट से यह मैच आखरी ओवर में जीत लिया. पोर्टऑफ़ स्पेन पर खेले गये दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. मैच में जीत के साथ ही इंडियन टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा है.
वेस्टइंडीज़ में किया सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
इंडियन टीम ने कल रात खेले गये मुकाबले में 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल कर वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) की धरती पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया है. इस जीत के साथ ही इंडियन टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी 12वीं जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है. भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का कीर्तिमान बनाया है. यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत रही.
अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करे तो वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है. साल 2019 में ब्रिजटाउन में इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 362 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया था. इसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम काबिज है जिसने 2003 जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में 313 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया था. नंबर तीन पर अब भारतीय टीम 311 रन के लक्ष्य (IND vs WI) को प्राप्त कर लिस्ट में नंबर तीन पर आ गयी है.
IND vs WI सीरीज में मिली 2-0 से बढ़त
मैच )IND vs WI( में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम के सलामी बल्लेबाज़ शाई होप्स ने शतकीय पारी के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी. 135 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली. इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी मैच में कप्तानी पारी (74 रन, 77 गेंद) खेल कर टीम के स्कोर को 311 तक पहुँचाया. मैच में भारतीय गेंदबाजी एवरेज रही और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए लेकिन 7 ओवर में 74 देकर. इसके अलावा दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट हासिल किये.
बल्लेबाज़ी करने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत अच्छी रही. शुभमन गिल ने 43 रन की और श्रेयस अय्यर ने 63 रन की बढ़िया पारियाँ खेली. इसके बाद मिडिल आर्डर में संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 54 रन बनाकर रन गति तेज़ की. अक्षर पटेल ने 35 गेंद पर 64 रनों की तूफानी पारी खेल कर आखरी ओवर्स में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलवाई.