वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 2 विकेटों से मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में भी 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जहां टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम को मुश्किल समय में जीत दिलाई, तो वहीं इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
बता दें इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया दुनिया में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है। आइये बताते है इस खास रिकॉर्ड के बारे में…
Team India ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज की अपने नाम
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 2 विकेटों से जीत हासिल करते हुए सीरीज 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने नाम ये सीरीज जीतकर एक खास और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है, जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
बता दें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) ने पहले दो वनडे मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं इसके साथ ही भारत की ये विंडीज पर रिकॉर्ड लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत है। हालांकि इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे वनडे में अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत हासिल की है। जहां इस सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम् रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल इस सीरीज जीत से पहले भारत और पाकिस्तान बराबरी पर थे। दोनों ने एक टीम के खिलाफ 11-11 वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुए थे। लेकिन दूसरे वनडे में जीत हासिल कर भारत ने 12 सीरीज जीत ली है और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया।