वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 3 रनों से जीत हासिल हुई, तो वहीं इस जीत के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया को बड़ी सजा देते हुए जुर्माना ठोक दिया है। बता दें मैच में स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया को फाइन चुकाना पड़ा। आइये जानते है इस बारे में विस्तार से…
WI vs IND: ICC ने पहले वनडे के बाद टीम इंडिया पर ठोका था जुर्माना

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 22 जुलाई को खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और उसे महज 3 रन से जीत मिली थी। उस मैच के एक दिन बाद यानी 24 जुलाई को आइसीसी ने भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 फीसदी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा दिया है।
बता दें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम पर पहले वनडे में धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माना लगाने के पीछे की वजह क्या?

बता दें WI vs IND पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने तय वक्त के अंदर अपने ओवर पूरे नहीं किए थे, जिसके लिए टीम के कप्तान शिखर धवन को इसके लिए दोषी ठहराया गया। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया ने तय समय के भीतर एक ओवर कम फेंका था, लेकिन आइसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय टीम को इस मामले में दोषी पा लिया और रविवार को एक आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि आइसीसी की आचार संहिता के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।