LONDON, ENGLAND - JULY 12: Rohit Sharma of India and Shikhar Dhawan of India fist bump as they make their way out to open the batting during the 1st Royal London Series One Day International between England and India at The Kia Oval on July 12, 2022 in London, England. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)

Shikhar Dhawan: वेस्टइंडीज़ दौरे पर इंडियन टीम वनडे क्रिकेट सीरीज के लिए शिखर धवन की कप्तानी में पहला मैच जीत चुकी है. रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की जवह से शिखर धवन को इस सीरीज में कप्तानी दी गयी थी. पहले वनडे में 3 रन की जीत के साथ इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है. जीत के हीरो रहे शिखर धवन ने 97 रन की पारी खेली थी.

धवन ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए अपने आलोचकों का मुह बंद कर दिया है. अब धवन (Shikhar Dhawan) के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उनके टी20 फॉर्मेट में वापसी को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. लेकिन पूर्व सेलेक्टर्स के बयान के चलते धवन की टी20 क्रिकेट में वापसी को लेकर सवाल उठ गये है.

टी20 टीम में फिट नहीं शिखर धवन

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में धवन के बल्ले से निकली एक बड़ी पारी को देखने के बाद ये सवाल बना हुआ है कि क्या टी-20 फॉर्मेट में उनकी वापसी हो सकेगी या नहीं. ऐसे में पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मेरी राय में नहीं, टी-20 फॉर्मेट अलग है. टी-20 क्रिकेट की डिमांड अलग हैं. इस समय हम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी देख रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि सेलेक्टर्स भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरफ देख रहे होंगे.”

वनडे में बेहतरीन है Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

पूर्व सेलेक्टर ने बातचीत के दौरान वनडे फॉर्मेट में जरूर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह पक्की बताई. इस बारे में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट में शिखर की जगह टीम में पक्की है. वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा और गब्बर की जोड़ी वनडे क्रिकेट में शानदार है. वो लगातार इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट, औसत सब काफी शानदार है. आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जिस पर आप डिपेंड कर सके.”

वेस्टइंडीज़ दौरे में टी20 टीम में शामिल नहीं

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज़ टूर पर अपनी जगह बनायीं. उन्हें टीम की कप्तानी भी दी गयी. लेकिन अगर हम टी20 सीरीज की बात करे तो 5 मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन को स्क्वाड में शामिल ही नहीं किया गया है. मौजूदा दौर की बात करें तो टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में ईशान किशन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे शानदार युवा बल्लेबाज हैं. ऐसे में धवन की टी20 टीम में वापसी बेहद मुश्किल नज़र आ रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published.