वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे में विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं उनका ये फैसला गलत साबित हुआ, जहां उन्हें टीम इंडिया से करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही सीरीज भी गंवा दी। बता दें लगातार 2 मैचों में निकोलस पूरन की कप्तानी कुछ कमाल नहीं कर पाई और उन्हें टीम इंडिया के हाथों हार का सामना ही करना पड़ा।
वहीं इस मैच में मिली हार के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) काफी निराश नजर आए और उन्होंने इस दूसरे वनडे में मिली हार का ठिकरा किसपर फोड़ा आइये बताते है इस आर्टिकल के जरिए
Nicholas Pooran ने मैच में मिली हार के बाद दिया ये बयान

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और उन्हें 2 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। जहां टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने मैच को पलटकर रख दिया और जीत अपने नाम की, तो वहीं दूसरे मैच में करीबी हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन काफी निराश नजर आए।
बता दें पूरन ने मैच के बाद हुई प्रजेंटेशन के दौरान कहा, हमने आखिरी के ओवरों में मैच गंवा दिया। अक्षर ने बेहतरीन पारी खेली और हम अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। आखिरी के पांच ओवरों में हम स्थितियों पर नियंत्रण नहीं रख सके।’
Nicholas Pooran ने की अक्षर पटेल की तारीफ

इसके साथ ही मैज प्रेजेंटेशन के दौरान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टीम इंडिया के रियल और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, हमें महसूस हुआ कि स्पिनर्स के खिलाफ शॉट्स खेलना आसान हो गया था बावजूद इसके हमने अकील हुसैन को बांए हाथ बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कराने का दांव खेला। उस दौरान एक विकेट हमारे लिए मैच में जीत के दरवाजे खोल सकता था लेकिन अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की।