Nicolas Pooran: इंडियन और वेस्टइंडीज़ के बीच 22 जुलाई यानि कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जायेगा. इस सीरीज में इंडियन टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गयी है वही पर वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन होंगे. दोनों ही टीमों के बीच आपको कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इंडियन टीम सीरीज के लिए वेस्टइंडीज़ पहुँच चुकी है और ऐसे में वेस्टइंडीज़ के कप्तान पूरन (Nicolas Pooran) ने एक बड़ा बयान देते हुए इंडियन टीम को चेतावनी दे डाली है.

फॉर्म है खराब लेकिन अकड में नहीं कमी – Nicolas Pooran

Nicolas Pooran

वेस्टइंडीज़ की टीम का हाल फिलहाल में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है. कई खिलाडियों जैसे काइरन पोलार्ड के संन्यास ले चुके है. इसके बाद टीम को लगातार हार का ही सामना करना पड़ा है. हाल ही में वेस्टइंडीज़ की टीम को अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को 3-0 से हराया है. ऐसे में खराब फॉर्म के बावजूद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने भारत को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “टीम इंडिया के पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से मैच जिता सकते हैं. लेकिन हम भी उनकी टीम को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. इससे पूरी दुनिया में एक मैसेज भी जाएगा. एक ग्रुप के तौर पर हम किसी से कम नहीं हैं”.

और पढ़िए: IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़, जाने कौन है नंबर वन पर

बैलेंस्ड टीम पर है हमारा फोकस

वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) ने इंडियन टीम के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए अपने आप को किसी से कम नहीं बताया है लेकिन वही पर अपनी टीम के खराब फॉर्म की भी बात की है. उन्होंने आगामी सीरीज में टीम के पटरी पर लौटने की सम्भावना जताई है. पोलार्ड के अचानक सन्यास लेने की वजह से पूरन को टीम की कमान सौपी गयी थी.

उन्होंने वनडे में सही संतुलन को लेकर कहा, “हम वनडे क्रिकेट के लिए सही माइंडसेट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तब सब सही होगा. हमें हर फॉर्मेट को उसके हिसाब से खेलना होगा. हम अभी भी वनडे में सही संतुलन तलाश रही है”

IND vs WI दौरे का पूरा कार्यक्रम

IND vs WI 2022 : वनडे सीरीज

पहला वनडे- 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

IND vs WI 2022 : टी20 सीरीज

पहला टी20 मैच- 29 जुलाई, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच- 01 अगस्त, सेंट कीटस
तीसरा टी20 मैच- 02 अगस्त, सेंट कीटस
चौथा टी20 मैच – 06 अगस्त, फ्लोरिडा (अमेरिका)
पांचवा टी20 मैच- 07 अगस्त, फ्लोरिडा (अमेरिका)

और पढ़िए:

IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे विकेट चटकाने बनाने वाले भारतीय गेंदबाज़, जाने कौन है नंबर वन पर

Leave a comment

Your email address will not be published.