Shreyas Iyer: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंडियन टीम दो मैच जीत कर 2-0 से आगे चल रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. पहले मैच में 54 रन की पारी के साथ दूसरे मैच में अय्यर ने 63 रन की मैच जीताऊ पारी खेली है. कुछ समय से फॉर्म से बाहर चल रहे श्रेयस (Shreyas Iyer) इस दौरे में दोनों मैचों में टीम को संभाला है. ऐसे में पूर्व इंडियन खिलाडी आकाश चोपड़ा ने दौरे पर उनके प्रदर्शन की सराहना की है.
आकाश चोपड़ा ने दिया अय्यर पर ये बयान
वेस्टइंडीज़ दौरे पर श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट के दिग्गज बनने की राह पर हैं. उन्होंने कुल मिलाकर अब तक सिर्फ 25 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वह इतने ही अवसरों में एक शतक और 11 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं. वह खेल के इस प्रारूप में एक तूफानी बल्लेबाज है.”
पूर्व खिलाडी ने आगे अपनी बात कहते हुए अय्यर की कमी पर भी बात की. उन्होंने कहा, “अय्यर की शॉर्ट गेंदों के खिलाफ समस्या से तो सभी परिचित हैं, वह टेस्ट और T20I क्रिकेट में रन बनाने में विफल रहे हैं, इसलिए फिलहाल उस बारे में बात करने का मतलब नहीं हैं. वह 50 ओवरों के प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे उनके द्वारा हैमिल्टन में लगाया गया शतक भी याद है.”
वनडे करियर में Shreyas iyer के आंकड़े है शानदार
वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपनी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे श्रेयस अय्यर ने इंडिया के लिए अभी तक 29 वनडे मैच खेले है. इन 29 मैचों की 26 पारियों में अय्यर के बल्ले से 1064 रन निकले है. इस दौरा उनका एवरेज 42.56 का रहा है. अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाये है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने वनडे करियर में 1000 रन के अलावा 100 चौके लगाने का आंकड़ा भी छु लिया है.
और पढ़िए:
श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलेंगे एक और बड़ी पारी, किया दावा “लगाऊंगा शतक”