Shreyas Iyer: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंडियन टीम दो मैच जीत कर 2-0 से आगे चल रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. पहले मैच में 54 रन की पारी के साथ दूसरे मैच में अय्यर ने 63 रन की मैच जीताऊ पारी खेली है.
कुछ समय से फॉर्म से बाहर चल रहे श्रेयस (Shreyas Iyer) इस दौरे में दोनों मैचों में टीम को संभाला है. श्रेयस अय्यर को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक नहीं लगा पाने का अफसोस है. अय्यर ने उम्मीद जताई है कि वो तीसरे वनडे में ऐसा करने में जरूर कामयाब होंगे.
अय्यर ने बताया कब लगायेंगे अगला शतक
अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने आगामी मुकाबलों में प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘‘मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अर्धशतक लगाकर मैंने टीम की जीत में योगदान दिया. लेकिन मुझे अपने अर्धशतकों को शतक में बदलना होगा. आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिलते. मेरा पास मौका था. लेकिन मैं उसे भुना नहीं पाया. अगले मैच में मेरी कोशिश शतक लगाने की होगी.”
हाल ही में शोर्ट बॉल खेलने के चक्कर में आउट हो रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाज़ी पर सवाल खड़े किये जा रहे थे. अय्यर इस बात से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैं कई साल से द्रविड़ और राठौर के साथ कामकर रहा हूं. मैं शार्ट गेंद के खिलाफ कड़ी मेहनत कर रहा हूं. विकेट और स्थितियां बदलती रहती हैं. आपको मैच के लिए वापस आना होता है. अगर आप फिट हैं तो ऐसा करने में कामयाब रहते हैं.”
वनडे करियर में Shreyas iyer के आंकड़े है शानदार
वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपनी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे श्रेयस अय्यर ने इंडिया के लिए अभी तक 29 वनडे मैच खेले है. इन 29 मैचों की 26 पारियों में अय्यर के बल्ले से 1064 रन निकले है. इस दौरा उनका एवरेज 42.56 का रहा है. अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाये है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने वनडे करियर में 1000 रन के अलावा 100 चौके लगाने का आंकड़ा भी छु लिया है.