वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें दूसरे मैच में भारत के सामने 312 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल किया। भले ही अक्षर पटेल रियल हीरो बनकर उभरे, लेकिन उप-कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अपने बल्ले से खूब जलवा बिखेरा।
बता दें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)का बल्ला आग उगलता नजर आया, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी जिस तरह से अय्यर आउट हुए उससे खुद श्रेयस काफी निराश नजर आ रहे है और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
Shreyas Iyer अपने आउट होने के तरीके से हुए निराश

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेटों से शानदार जीत हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में अक्षर पटेल के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी काफी शानदार फॉर्म में नजर आए। जहां उनका बल्ला आग उगलता नजर आया। तो वहीं मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रेयस ने कहा कि वो अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर काफी खुश है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अगले मैच में वो शतक लगाने में कामयाब होंगे।

इसके साथ ही अय्यर ने कहा कि दूसरे वनडे में वो जिस तरीके से आउट हुए उन्हें काफी निराशा मिली है। उन्होनें कहा, ”दूसरे मैच में अच्छा स्कोर बनाकर मैं वास्तव में खुश था, लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे बहुत निराशा मिली। मुझे लगा कि मैं टीम को आसानी से मैच जीता सकता हूं, लेकिन मैं अपना विकेट गंवा बैठा। हालांकि उम्मीद है कि मैं अगले मैच में शतक लगाने में सफल रहूंगा।”
Shreyas Iyer ने दूसरे वनडे में बल्ले से मचाया कहर

दरअसल वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछे करते हुए टीम इंडिया के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। बता दें अय्यर ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल था। वहीं पहले वनडे में भी उन्होंने 57 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में विंडीज दौरा अय्यर के लिए काफी बढ़िया साबित हो रहा हैं।
Shreyas Iyer को आउट करार देने से फैंस हुए निराश

वहीं दूसरे वनडे मैच में Shreyas Iyer के आउट होने को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। बता दें 33वां ओवर फेंकने आए अलजारी जोसेफ ने अपने ओवर की आखिरी गेंद लेग स्टंप पर डाली गई यॉर्कर थी। जिसके बाद अपील के बाद अंपायर ने अय्यर को आउट करार दिया। अय्यर ने बिना देरी के रिव्यू लिया और फिर अंपायर्स कॉल के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन सोशल मीडिया पर इस विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है। फैंस का मानना है कि गेंद लेग स्टंप पर नहीं लगी थी।