वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने 2 विकेट से जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। बता दें रविवार यानी 24 जुलाई को खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में आखिरी ओवर में दो गेंद रहते विंडीज को हरा दिया।
वहीं Team India की लगातार दूसरी शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के खिलाड़ियों को जबरदस्त जोश में देखा जा सकता है। इस वीडियो में जीत के बाद खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
Team India ने विंडीज के खिलाफ ODI सीरीज जीतकर ऐसे मनाया जश्न

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 2 विकेटों से शानदार जीत हासिल कर ली है। जहां इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने एक वीडियो तेजी से वायरल किया है, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी पूरे जोश और मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं।
आखिरकार ये जोश और खुशी लाजमी ही है, टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों के दम पर जीत जो हासिल की है। वहीं इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें धवन ने अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ”टैलेंट आपको मैच जीताता है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस आपको चैंपियनशिप जीताती है। इस बेहतरीन जीत के लिए टीम को बधाई।”
अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई शानदार जीत

बता दें वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने टीम इंडिया को पहाड़ जैसा स्कोर 312 रनों का टारगेट दिया था। वहीं Team India एक समय ये मैच खो बैठी थी, जहां 280 के स्कोर पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे। लेकिन आखिरी ओवर टीम इंडिया के लिए शानदार साबित हुए।
जब भारत को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी तो उस समय मुश्किल स्थिति में अक्षर पटेल ने ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को विजेता बना दिया। अक्षर ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 35 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े।