वेस्टइंडीीज और भारत के बीच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। बता दें टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना पूरा प्रयास कर ये जीत हासिल की।
जहां रियल हीरो बनकर उभरे अक्षर पटेल ने अपने अर्धशतक के दम पर टीम को जीत दिलाई। वहीं इस मैच में और सीरीज पर कब्जा करने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी खुश नजर आए और मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।
Shikhar Dhawan ने सीरीज जितने के बाद दिया ये बयान
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने टीम इंडिया को 312 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट से मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया। बता दें टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो निराश है कि 100 नहीं लगा पाए, लेकिन वो इस जीत से काफी खुश हैं। साथ ही कहा,
“100 रन नहीं बना पाने से निराश हूं, लेकिन टीम की ओर से यह अच्छा प्रयास था। हम अंत में अच्छा स्कोर करते हैं। अंत में नसें थीं और उम्मीद नहीं थी कि यह इस तरह से बदल जाएगी। हमने अंत में अपना कूल और एक छोटा सा बदलाव रखा जहां हमने फाइन लेग को पीछे धकेला और इससे हमें वास्तव में मदद मिली। चर्चा यह थी कि हम जितना हो सके बड़े पक्ष का उपयोग करें और हम सीखते रहना चाहते हैं और बाकी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं।”
Shikhar Dhawan ने युवा खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
इसके साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा,
“ये टीम का शानदार प्रदर्शन और अद्भुत प्रदर्शन रहा, जहां खिलाड़ियों ने मैच को एक बार हाथ से निकल जाने के बाद भी आत्मविश्वास नहीं खोया। अय्यर, संजू, अक्षर सभी का कमाल था, यहां तक कि अवेश ने भी अपने डेब्यू मैच में वो 11 अहम रन बनाए। आईपीएल की बदौलत वे बड़े मंच पर प्रदर्शन करते हैं। होप और पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी की, हम जानते थे कि हम यह कर सकते हैं। हमने थोड़ी धीमी शुरुआत की। शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की। अय्यर-सैमसन की साझेदारी ने बहुत बड़ा अंतर बनाया।”