Shikhar Dhawan बने वनडे में बुजुर्ग उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय
Shikhar Dhawan बने वनडे में बुजुर्ग उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम को 309 रनों का लक्ष्य दिया। तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल की पारी खेली। बता दें धवन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो बड़े ही आसानी से शतक लगा ही देंगे, लेकिन इस बीच शिखर धवन के साथ जो हुआ उससे फैंस भी काफी हैरान हो गए।

बता दें किसी को उम्मीद नहीं थी कि Shikhar Dhawan आउट हो जाएंगे, लेकिन वेस्टइंडीज के फील्डर ने सुपरबैन बनकर धवन का कैच लपक लिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच Shikhar Dhawan का कैच

Shikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच
Shikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच

दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। जहां फैंस को उनसे शतकीय पारी की उम्मीद थी, तो वहीं वो बैकवॉर्ड पॉइंड पर फील्डिंग कर रहे शमरह ब्रूक्स के हाथों कैच आउट हो गए।

Shikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच
Shikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच

बता दें शमरह ने दोनों हाथों से सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया और Shikhar Dhawan की पारी का अंत 97 रनों में हुआ। वहीं इस पारी के दौरान । उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वेस्टइंडीज में ये चौथा मौका था जब धवन ने गिल के साथ मिलकर 100 या फिर उससे ज्यादा रन की साझेदारी की।

Shikhar Dhawan बने वनडे में बुजुर्ग उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय

Shikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैचShikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच
Shikhar Dhawan को शमरह ब्रूक्स ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच

बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली इस पारी के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग भारतीय कप्तान बन गए। जहां धवन ने 36 साल 229 दिन की उम्र में ये कमाल किया और मो.अजरुद्दीन का रिकार्ड तोड़ दिया। वहीं वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 35 साल 125 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

देखें पूरी VIDEO:

Leave a comment

Your email address will not be published.