Shikhar Dhawan ने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब
Shikhar Dhawan ने आलोचकों को दिया मुंह तोड़ जवाब

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को आज यानी 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सौंपी गई है। वहीं इस सीरीज से पहले शिखर धवन ने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। बता दें Shikhar Dhawan ने अपने हालिए बयान में आलोचकों को लेकर कहा है कि लोग उनकी फॉर्म को लेकर क्या बोलते हैं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं और न हीं उन्हें कोई फर्क पड़ता है। आइये जानते है धवन ने साथ ही क्या कहा?

Shikhar Dhawan ने वनडे सीरीज से पहले दिया ये बयान

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तो वहीं टीम की कमान Shikhar Dhawan को सौंपी गई हैं। वहीं धवन से जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले आलोचनाओं को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक बयान देते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

बता दें धवन ने कहा, ‘अजीब क्या लगता है, अब तो 10 साल हो गया है। लोग बात करते रहेंगे और मैं प्रदर्शन करता रहूंगा। अगर मैं उनकी सुनता तो जहां हूं वहां नहीं होता।’

युवा खिलाड़ियों को लेकर धवन ने क्या कहा?

Shikhar Dhawan ने वनडे सीरीज से पहले दिया ये बयान
Shikhar Dhawan ने वनडे सीरीज से पहले दिया ये बयान

बता दें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने अनुभव को लेकर कहा कि उनके पास इतना अनुभव है कि उन्हें इसको लेकर चिंता भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पास अनुभव है, तो मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। जब तक मैं खुद को एनालाइज करता रहूंगा और अपने प्रदर्शन सुधारता रहूंगा, तब तक मुझे किसी और बात की चिंता नहीं है। मैं बहुत ही पॉजिटिव इंसान हूं, मेरे हिसाब से पॉजिटिविटी का मतलब खुद पर भरोसा करना है और खुद पर कॉन्फिडेन्स रखना है। मैंने जब से खेलना शुरू किया है, मेरे अंदर यह चीज है और मैंने कुछ हासिल किया है तभी यहां पर खड़ा हूं। अपनी पॉजिटिविटी मैं युवा खिलाड़ियों को देना चाहूंगा।’

Leave a comment

Your email address will not be published.