वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच त्रित्रिदान के क्वींस पार्क ओवल पर खेला जा रहा है। जहां विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं भारत को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन वो इस मैच में अपने वनडे करियर का 18वां शतक लगाने से महज 3 रन से चूक गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश नजर आ रहे है और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
Shikhar Dhawan शतक जड़ने से महज 3 रन से चूके
दरअसल वेस्टइंडीज क खिलाफ भारत टीम तीम मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। जहां विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत नजर आ रही है, जहां दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को एक अच्छी पकड़ बनाने में अहम योगदान दिया।
शिखर धवन ने तोड़ा अजहर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भले ही नहीं जड़ पाए लेकिन उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। 99 गेंदों पर 97 रन बनाकर धवन गुडकेश मोती का शिकार बने। शुरुआती ओवर में गिल ने आक्रामक रुख अपनाया था, तब धवन ने एक छोर संभाल कर रखा। इसके बाद 36 साल और 229 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाकर धवन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें अजहर ने 1999 में 36 साल और 120 दिन की उम्र में फिफ्टी जड़ी थी।
Shikhar Dhawan को लेकर फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
Hard Luck Gabbar
A Magnificent Innings#ShikharDhawan #IndianCricketTeam pic.twitter.com/LcxQQsSLHa— Aniket Mazumder (@AniketMazumde18) July 22, 2022
This innings is not going anywhere#IndvsWI #ShikharDhawan
— HCC- The Honest Cricket Community (@hcc_cricket) July 22, 2022
Every time when it comes to international cricket , sanju samson chokes.he really doesn't make his opportunity count #ShikharDhawan #Shubmangill #sanjusamson #INDvsWI1stODI #bcci
— cric.facts (@salman55304954) July 22, 2022
Shikhar Dhawan missed his well deserved 100 💔
— ROBIN op (@_r0binn_) July 22, 2022
Sad that he missed out on a well deserved hundred, but happy to know that he's still got a knack for scoring runs.#ShikharDhawan pic.twitter.com/KTQCsSBGD6
— Pikky Ya France (@athleisure42) July 22, 2022