Asia Cup 2022

IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंडियन टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया 3 रन से जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. आज यानि 24 जुलाई को दोनों टीमें दूसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगी. ऐसे में वेस्टइंडीज़ की टीम सीरीज में बने रहने के लिए तथा इंडियन टीम सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैच जीतना चाहेंगी. शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली टीम अगर कैरेबियाई टीम को दूसरे वनडे में हरा देगी तो वनडे सीरीज (IND vs WI) पर कब्‍जा करके के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगी.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनेगा ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs WI

अगर इंडियन टीम आज यानि 24 जुलाई को खेले जाने वाले इंडिया बनाम वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) मुकाबले को जीत लेती है वो एक विरोधी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्‍यादा वनडे सीरीज का नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना लेगी. जी हाँ, साल 2007 के बाद से ही इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार सभी वनडे सीरीज जीती है. इंडिया 11 सीरीज जीत के साथ लिस्ट में पाकिस्तान के साथ टॉप पर है. पाकिस्तान ने जिम्बाबे के खिलाफ लगातार 11 सीरीज जीती है. तो आज की जीत के साथ इंडियन टीम पाकिस्तानी टीम से आगे निकलते हुए सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बना देगी.

IND vs WI के पहले मुकाबले में मिली थी जीत

मैच (IND vs WI) में भारतीय कप्तान ने टॉस हारा और निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शानदार 97 रन बनाये. उनके अलावा शुभमन गिल ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गये. इसके  अलावा दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने भी छोटी पारियों से अपना योगदान दिया.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम का पहला विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गया. लेकिन फिर काइल मायेर्स और ब्रुक्स ने शानादार पारी खेलते हुए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की. इसके बाद ब्रैंडन किंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अंतिम ओवर्स में अकील होसैन और रोमारियो शेफर्ड ने टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में तीन रन से मैच हार बैठे.

IND vs WI वनडे सीरीज में किसका पलड़ा होगा भारी

IND vs WI Head to Head Record ODI

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच में हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दोनों ही टीमें वनडे इतिहास में 137 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई है. 137 मुकाबलों में अगर रिजल्ट की बात की जाये टीम इंडिया ने 68 मैचों में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज़ को 63 मुकाबलों में जीत मिली है. इसके अलावा दो मैच टाई और चार मैच नो-रिजल्ट के साथ खत्म हुए. पिछले चार साल में दोनों टीमों के बीच 15 वनडे खेले, जिसमें से भारत ने 11 जबकि वेस्‍टइंडीज की टीम केवल दो मैच जीत सकी है.

Leave a comment

Your email address will not be published.