ICC ODI Rankings में एक ही सप्ताह में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला रहा है। जहां हाल ही में आईसीसी की तरफ से वनडे रैंकिंग जारी की गई है जिसमें टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को करारा झटका लगा है।
बता दें अनुभवी गेंदबाज बुमराह से ICC ODI Rankings में नंबर 1 का ताज छीन लिया गया है। दरअसल पीठ की समस्या की वजह से बुमराह मैनचेस्टर वनडे नहीं खेल पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किस खिलाड़ी ने उनकी गद्दी छीन ली है, आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है….
ICC ODI Rankings में जसप्रीत बुमराह को लगा करारा झटका
दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया को जहां इस सीरीज में 2-1 से सीरीज में जीत हासिल हुई, तो वहीं इसके साथ कुछ बड़े खिलाड़ियों को ICC ODI Ranking में लंबी छलांग मिली है और टॉप रैंकिंग के गेंदबाज में भी बदलाव आया है।
जहां इस सीरीज के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। तो वहीं इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में बुमराह पीठ की समस्या के चलते मैच नहीं खेल पाए थे, तो वहीं उनको इसका भारी नुकसान हुआ है। बता दें उन्हें नंबर एक गेंदबाज की जगह से हटना पड़ा है। उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को वापस नंबर एक गेंदबाज बनने में मदद मिली है। बुमराह अब दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 7 विकेट चटकाए थे और वे चार अंक उछलकर 16 स्थान पर आ चुके हैं। पाकिस्तान के उभरते खिलाड़ी शाहीन अफरीदी तीसरे नंबर पर हैं।
विराट- रोहित को हुआ भारी नुकसान
बता दें ICC ODI Ranking की इस लिस्ट में नंबर दो पर पाकिस्तान के इमाम उल हक है और नंबर एक पर बाबर आजम बरकरार है। दूसरी ओर, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के चलते तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी निरंतरता नहीं दिखा रहे हैं लेकिन वे टॉप 5 में बरकरार है उनको पांचवां स्थान मिला है।
हार्दिक पांड्या को मिली ऊंची उड़ान
बता दें टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ICC ODI Ranking में काफी फायदा हुआ है। इस लिस्ट में पांड्या ने 13 स्थानों की छलांग लगाई है और वे अब आठवें नंबर पर विराजमान हो चुके हैं। जहां हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था उन्होंने बल्ले से 100 रन बनाए थे जबकि गेंद से उन्होंने छह विकेट चटकाए थे।
वहीं वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टॉप 10 ऑलराउंडर की लिस्ट में गायब हो चुके हैं क्योंकि वे चार स्थान फिसले हैं और 11 स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनके हमवतन क्रिस वोक्स को भी दो स्थानों का नुकसान मिला है।
यहां भी पढ़िए: