Jasprit Bumrah हुए कोहली-रोहित के इस खास क्लब में शामिल
Jasprit Bumrah हुए कोहली-रोहित के इस खास क्लब में शामिल

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुआई वाली टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी शतकीय पारी के बदौलत इसे आसानी से चेज कर लिया।

वहीं इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करना पड़ा। मैच के बाद अवार्ड सेरेमनी के दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल की है, वे रोहित शर्मा और कोहली के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

Jasprit Bumrah को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया
Jasprit Bumrah को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया

दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन टेस्ट में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए ये सीरीज शानदार साबित हुई। बता दें भले ही भारत को अंतिम टेस्ट में 7 विकेट से करारी हार जरूर मिली हो लेकिन बुमराह को मैच के बाद  ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस सीरीज में गेंदबाजी के साथ-साथ कुछ मौकों पर बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरा।

कोहली-रोहित के खास क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah

कोहली-रोहित के खास क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah
कोहली-रोहित के खास क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah

बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच समाप्त हुए टेस्ट मैच के बाद हुई अवार्ड सेरेमनी में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्हें एक खास उपलब्धि भी मिली है। इस अवॉर्ड के मिलते ही जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है। दरअसल, अब बुमराह भी तीनों फॉर्मेट में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह से पहले ये कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन कर चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.