Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में खुद मांगा आराम
Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में खुद मांगा आराम

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जहां वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं मिली गई। तो वहीं ऐसा कहा गया कि उनकी फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें आराम दिया है।

लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सेलेक्ट करना चाहता था, लेकिन विराट कोहली ने खुद आराम करने पर जोर दिया और इसकी विनती की।

Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में खुद मांगा आराम

Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में खुद मांगा आराम
Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में खुद मांगा आराम

दरअसल हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्य वाली भारतीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) को जगह नहीं मिली गई। ऐसे में सभी लोग ये कयास लगाने लगे कि शायद कोहली को आराम दिया गया है। हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई चाहता था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरे हालांकि विराट कोहली ने खुद आराम करने पर जोर दिया।

बता दें बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,

“टीम प्रबंधन और चयनकर्ता मौजूदा इंग्लैंड दौरे से पूरी स्ट्रेंथ के साथ टी20 टीम के साथ खेलना चाहते थे। लेकिन कोहली ने जोर देकर कहा कि वह एक ब्रेक चाहते हैं और वेस्टइंडीज की यात्रा नहीं करना चाहते हैं। जसप्रीत बुमराह को उनके वर्कलोड मैनजमेंट के तहत आराम दिया गया है। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को वनडे से आराम करने की जरूरत है।”

Virat Kohli को पिछले काफी समय से मिल रहा है आराम

Virat Kohli को पिछले काफी समय से मिल रहा है आराम
Virat Kohli को पिछले काफी समय से मिल रहा है आराम

बता दें आईपीएल 2022 में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए भी विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जहां उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल नजर आया। वहीं आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी थी, जिसके लिए विराट कोहली को आराम दिया गया।

सभी को उम्मीद थी कि आराम के बाद विराट कोहली पुरानी और विस्फोटक अंदाज में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है। वहीं फैंस उनके 71वें सेंचुरी का इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published.