वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला गया। जहां टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बल्ले से जलवा बिखेरते हुए टीम को मैच के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा करा लिया। बता दें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 312 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करने में अक्षर पटेल (Axar Patel) मैच के रियल हीरो बनकर उभरे और अपने वनडे का पहला अर्धशतक ठोकते हुए मैच अपने नाम किया।
Axar Patel दूसरे वनडे में बने रियल हीरो
दरअसल वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे में अअक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को विंडीज के हाथों जीत दिलाई है। इसके साथ सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त से सीरीज पर कब्जा कर बैठी है। बता दें एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथों जीत निकल गई है, तब निचले कम्र पर दीपक हुड्डा के साथ मिलकर अक्षर पटेल ने तेज अर्धशतकीय साझेदारी की और हुड्डा के आउट होते ही, सभी ने अपनी उम्मीदें छोड़ दी थी लेकिन तब अक्षर ने मैच में फर्क करने वाली बैटिंग की ओर रुख किया।
बता दें पटेल ने तीसरे पॉवरप्ले के दौरान कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैच को रोमांच के ढेर पर खड़ा कर दिया। हालांकि दूसरे छोर पर शार्दुल उनका साथ तीन रन बनाकर छोड़ गए। लेकिन उन्होंने तब भी हार नहीं मानी और अपनी पारी को तूफानी गति से चौके छक्कों से बढ़ाना जारी रखा। उन्होंने केवल 27 गेंदों पर अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया।