Cricket: ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी स्टीव स्मिथ को आज कौन ही क्रिकेट प्रेमी होगा जो ना जानता हो. पर कुछ ही लोग होंगे जो जानते होंगे की स्मिथ ने अपना क्रिकेट करियर के लेग स्पिनर के तौर पर शुरू किया था. एक गेंदबाज़ से वर्ल्ड क्लास बैट्समैन का सफ़र तय करने में उन्हें काफी मेहनत लगी. हम कई ऐसे खिलाडियों के बारे में बात करते है जो बोलिंग से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है लेकिन क्या आपको पता है वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाडी है जो इस मामले में एक दम उलट है यानि की उन्होंने एक अच्छे बल्लेबाज़ के तौर पर करियर की शुरुआत की लेकिन अपनी गेंदबाजी को और बेहतर करते हुए आज एक सफल गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते है.

बल्लेबाज़ के तौर Cricket करियर शुरू करने वाले पांच सफल गेंदबाज़

1. रविचंद्रन अश्विन

Cricket

अश्विन इस समय इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक है. साल 2010 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अश्विन ने अपने दस साल से भी लम्बे करियर में कई मैच जीताऊ बोलिंग परफॉरमेंस दिए है. टेस्ट में वो 30 बार 5 विकेट हॉल और 7 बार 10 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके है. लेकिन क्या आपको पता है अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक बल्लेबाज़ के तौर पर की थी. तमिलनाडू से खेलने वाले अश्विन ने शुरूआती मैचों में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भी भूमिका निभाई है.

अंडर 17 में अश्विन ने अपने करियर के बहुत ही शुरुआती दिनों में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी निभाई है. लेकिन उसके बाद अपने कोच के कहने पर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दिया. पहले एक बल्लेबाज़ और फिर एक आलराउंडर के तौर पर अश्विन ने अब इंडियन क्रिकेट जगह में अपनी अलग पहचान बना ही है. टेस्ट मैच में आज भी अश्विन पहली पंसद के तौर पर टीम में शामिल किये जाते है.

2. रविन्द्र जडेजा

टेस्ट मैच में अश्विन के बाद आपको हाल फिलहाल के सालों में कोई स्पिनर याद आता है जो अपने आलराउंडर प्रदर्शन के लिए टीम में अलग पहचान बना चूका है. आपने बिलकुल सही सोचा हम यहाँ बात कर रहे है रविन्द्र जडेजा की वो इस समय इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में एक ऐसे स्पिनर के तौर पर शामिल है जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है.

जडेजा के डोमेस्टिक करियर की बात करे तो वो उन चुन्निदा प्लेयर्स में से एक है जिन्होंने रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) में तीन ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है. शुरुआती दिनों में जडेजा एक काफी बेहतरीन टॉप आर्डर बैट्समैन के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाते थे. लेकिन इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपनी छाप के सफल गेंदबाज के तौर पर बना ली है.

3. जेम्स फ्रेंकलिन

अगर भारत से बाहर के बल्लेबाजों की बात करे तो न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम (New Zeland Cricket Team) के आलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. न्यूज़ीलैण्ड टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 179 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले फ्रैंकलिन अपने करियर की शुरूआती दौर में एक बल्लेबाज़ के तौर पर देखे जाते थे.

फ्रैंकलिन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में टॉप आर्डर में बल्लेबाजी की लेकिन इंटरनेशनल टीम में उन्हें एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया. टीम में शामिल होने के बाद से उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर अच्छा काम किया और समय के साथ-साथ वो एक पार्ट टाइम गेंदबाज़ से न्यूज़ीलैण्ड के ऐसे गेंदबाज़ बन गये तो निचले क्रम में बल्लेबाज़ी भी कर सकते थे.

4. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर जिनको उनके फैंस “लार्ड ठाकुर” के नाम से भी बुलाते है. शार्दुल ने इंडियन टीम में साल 2017 में इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. आईपीएल में वो साल 2015 से खेल रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह हासिल की.

डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) के अलावा उन्होंने इंडिया A टीम के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. शार्दुल चेन्नई से खेलते हुए धोनी की कप्तानी में काफी अच्छे गेंदबाज़ बन कर उभरे है. लेकिन काफी कम लोग जानते है की शार्दुल एक बल्लेबाज़ के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते थे. स्कूल लेवल क्रिकेट में उन्होंने एक ओवर में छह छक्के भी लगाये है लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी पर ध्यान देते हुए खुद को एक सफल गेंदबाज़ बना लिया है.

5. हर्शल पटेल

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में इस समय कोई युवा तेज़ गेंदबाज़ अगर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है तो वो है हर्शल पटेल. हर्शल पटेल टीम इंडिया के बुमराह के बाद फ्रंट लाइन गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किये जा सकते है. पिछले साल अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से पटेल ने 17 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 23 विकेट दर्ज है. हम बता दें हर्शल ने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

हर्शल का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी प्रदर्शन काफी अच्छा है. हर्शल डोमेस्टिक में पहले गुजरात की तरफ से अपना करियर शुरू करना चाहते थे लकिन फिर नज़रअंदाज होने की वजह से उन्होंने हरियाणा से खेलना शुरू किया. अपने शुरूआती दिनों में हर्शल पटेल अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते थे और पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते थे लेकिन रणजी ट्राफी में उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और अब वो इंडिया के एक सफल गेंदबाज़ कहे जा सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published.