Team India: टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. विराट कोहली इंडियन क्रिकेट में एक बहुत बड़ा नाम है. वो इंडियन टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है. लेकिन साल 2022 में विराट का कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान की जिम्मेदारी संभाली है. इंडियन क्रिकेट में कोहली युग के बाद अब रोहित शर्मा का समय शुरू हो चूका है.

हर बार कप्तानी में बदलाव होना टीम के लिए तो बड़ा फैसला साबित होता है लेकिन यह बदलाव टीम के खिलाडियों को भी काफी प्रभावित करता है. नए कप्तान के आने पर टीम (Team India) के कई खिलाडियों की टीम में जगह  बनाने के बेहतर चांस बन जाते है वही पर कुछ  अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नियमित खिलाडी की जगह सिर्फ रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर सीमित रह जाते है. तो चलिए आज नज़र डालते है उन पांच खिलाडियों के बारे में जो कोहली के करीबी होने के कारण रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाएंगे.

1. मोहम्मद सिराज

इंडियन टीम (Team India) में अगर हम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद किसी ऐसे फ़ास्ट बॉलर की बात करे जो टीम तीसरे गेंदबाजी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था वो थे मोहम्मद सिराज. सिराज ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टेस्ट और वनडे टीम में भी जगह बनायीं. कोहली की कप्तानी दौर में उन्होंने 15 मैच में 42 विकेट लिए है.

आईपीएल में भी सिराज बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते है. उनकी अच्छी फॉर्म के चलते उन्हें इस साल रेटिन भी किया गया था. कोहली की कप्तानी में टीम में जगह बनाने वाले सिराज कप्तानी में बदलाव के बाद से ही टीम (Team India) से बाहर चल रहे है. रोहित शर्मा की वजह से वो अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी वो प्लेयिंग XI में हर्शल पटेल जैसे युवा खिलाडियों की लिस्ट में वो अब काफी पीछे नज़र आते है.

2. युजवेंद्र चहल

इंडियन टीम (Team India) को हमेशा से ही कुंबले और हरभजन के बाद एक ऐसे स्पिनर की तलाश थी जो मैच में मिडिल ओवर्स में ना सिर्फ रनों की गति पर लगाम लगाये बल्कि विकेट भी चटका कर बड़ी साझेदारी न बनने दे. ऐसे में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में इंडियन टीम (Team India) के लिए अपना डेब्यू किया. कोहली की कप्तानी में चहल वाइट बॉल क्रिकेट में टीम के अहम खिलाडी साबित हुए और लगभग हर मैच में वो नज़र आने लगे.

हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी के इस्तीफे के बाद से ही चहल की टीम में जगह भी नियमित नज़र नहीं आती है. उनकी जगह कई मौकों पर रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को मौका दिया. चहल एक समय पर प्रमुख स्पिनर की जिम्मेदारी से टीम में शामिल किये गये थे वही उनको अब प्लेयिंग XI में जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

3. नवदीप सैनी

Navdeep Saini

नवदीप सैनी भी इस समय इंडियन टीम (Team India) से बाहर चल रहे है. कोहली की कप्तानी में नवदीप सैनी ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 में अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था. वनडे मैच में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किये थे जबकि डेब्यू टी20 मैच में उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने.

अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सैनी को एक अहम तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर देखा जाने लगा जो आगे चल कर बुमराह को अच्छा सपोर्ट दे सकता है. कोहली की कप्तानी में नवदीप ने कुल 16 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और लगभग हर मैच में उन्होंने विकेट चटकाए है. इसके बाद चोट के चलते टीम से उन्हें ड्राप किया गया और फिर कप्तानी में बदलाव की वजह से वो अब टीम से बाहर ही चल रहे है और उनके नाम पर चयनकर्ता शायद विचार भी नहीं कर रहे है.

4. उमेश यादव

Team India

इस लिस्ट में एक और फ़ास्ट बॉलर अपनी जगह बनाता है. इंडियन टीम के लिए एक समय पर टेस्ट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव मौजूदा समय में प्लेयिंग XI ही नही बल्कि किसी सीरीज के लिए घोषित होने वाले स्क्वाड में भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे है. साल 2011 में इंडियन टीम (Team India) के लिए डेब्यू करने करने वाले उमेश यादव ने धोनी की कप्तानी के बाद कोहली की कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कोहली की कप्तानी में वो 62 इंटरनेशनल मैचों में दिखाई दिए है वही रोहित की कप्तानी में सिर्फ 1 मैच ही खेलने का मौका मिला है.

बैंगलोर के लिए 2018-20 तक उन्हें अच्छी क्रिकेट भी खेली है लेकिन चोट के चलते टीम से एक बार ड्राप होने के बाद से उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिल पाई है. आईपीएल 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका या आयरलैंड दौरे पर भी नहीं चुना गया. एक समय कोहली की कप्तानी में इंडियन टीम के लिए घातक गेंदबाज़ी करने वाले उमेश को टीम में जगह ना दिए जाने का कारण कप्तानी में बदलाव भी कहा जा सकता है.

5. वाशिंगटन सुंदर

इस लिस्ट में एक और युवा खिलाडी वाशिंगटन सुंदर अपनी जगह बनाते है. अभी के लिए सुंदर का क्रिकेट करियर काफी युवा कहा जा सकता है. इंडियन टीम में सुंदर एक ऐसे बोलिंग आलराउंडर के तौर पर शामिल किये गये थे जो निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने में थोडा सक्षम हो. साल 2017 में इंडिया (Team India) के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर को विराट कोहली ने काफी सपोर्ट किया है. आईपीएल में वो इस सीज़न से पहले बैंगलोर के लिए खेलते हुए नज़र आये थे और वह उन्हें कोहली का पसंदीदा खिलाडियों में से एक माना जाता था.

आईपीएल 2022 में चोट के चलते वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाएँ. कोहली की कप्तानी में सुंदर को 20 से भी ज्यादा मैचों में मौका दिया गया था लेकिन कप्तानी में बदलाव के बाद रोहित शर्मा ने सुंदर को एक रिप्लेसमेंट बॉलर के तौर पर भी हमेशा शामिल किया. रोहित की पहले पसंद अक्षर पटेल ही नजर आते है और जिस कारण सुंदर काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है.

Leave a comment

Your email address will not be published.