Navdeep Saini Playing for Kent County Cricket

Navdeep Saini: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तेज़ गेंदबाज के तौर पर साल 2019 में अपना डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे है. एक समय में टीम के तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर पहली पसंद साबित हो रहे नवदीप ने लगभग एक साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. चयनकर्ता पूरी तरह से उनको नज़रअंदाज कर रहे है. ऐसे में उनके लिए इंडियन टीम में वापसी करना बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है. हम बता दें साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में उनका काफी अच्छा योगदान देखने को मिला था.

नवदीप सैनी ने किया केंट काउंटी क्रिकेट से करार

Navdeep Saini

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की और से कल देर रात हुई घोषणा से तहत नवदीप सैनी (Navdeep Saini) आगामी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में और रॉयल लन्दन कप में केंट की तरफ से खेलेंगे. सैनी अलगे हफ्ते वारविकशायर के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते है आगे वीजा में कोई दिक्कत नहीं होती है तो.

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया की नवदीप सैनी ने काउंटी चैंपियनशिप के तीन और रॉयल लन्दन कप के पांच मैचों के लिए करार किया है. नवदीप सैनी (Navdeep Saini) चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वाशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पांड्या (वार्विकशायर) और उमेश यादव (मिडलसेक्स) के बाद 2022 में इंग्लिश डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए उपलब्ध होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

नवदीप ने काउंटी को बताया शानदार अवसर

केंट के पास वैसे तो सिर्फ दो विदेशी खिलाडियों को टीम में शामिल करने की इज़ाज़त है तो देखते है की न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और नवदीप सैनी में से किन दो खिलाडियों को प्लेयिंग XI में जगह मिलती है.

केंट क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में सैनी ने कहा, काउंटी क्रिकेट खेलना शानदार अवसर है और मेरा ध्‍यान केंट के लिए अपना 100 प्रतिशत देने पर लगा है.” मौजूदा सीजन में केंट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. इस सीजन खेले गए नौ मैचों में टीम को एक जीत, तीन हार और पांच मैच ड्रॉ हुए हैं.

Navdeep Saini का क्रिकेट करियर

29 साल के नवदीप सैनी ने इंडियन टीम के लिए 11टी20, 8 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले है. इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 13, 6 और 4 विकेट अपने नाम किये है. उन्होंने अपना आखरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तथा आखरी वाइट बॉल मैच श्री लंका के खिलाफ खेला था. नवदीप सैनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. सीज़न में उन्होंने सिर्फ मैच खेले जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये.

Leave a comment

Your email address will not be published.