Ravi Shastri: हाल ही क्रिकेट जगत में खिलाडियों द्वारा कई मौकों पर किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने की ख़बरें देखने को मिली है. इन खबरों में सबसे नया नाम बेन स्टोक्स का भी जुड़ गया है जिन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में स्टोक्स के अचानक संन्यास लिए जाने की खबर पर पूर्व भारतीय कोच और खिलाडी रवि शास्त्री ने क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट के बढते प्रभाव को भी रोकने या सीमित करने की मांग की है.

टी20 क्रिकेट की संख्या हो सीमित – रवि शास्त्री

Ravi Shastri

हम बता दें हाल ही आईसीसी ने साल 2023 से 2027 के बीच में ज्यादा कमाई को सोचते हुए 15टी20 सीरीजों केलिए जगह दी है. इन सीरीजों में 5 मैच खेले जायेंगे. इनमें से 9 टी20 सीरीज में भारतीय टीम हिस्सा लेगी. रवि शास्त्री ने में बेन स्टोक्स के संन्यास लेने के सवाल पर बात करते हुए कहा की उनके लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल हो गया था जिसकी वजह से वो अपने 100% नहीं दे पा रहे थे ये बात स्टोक्स ने खुद बताई है.

उन्होंने क्रिकेट में खिलाडियों के ऐसे अचानक संन्यास लेने के फैसलों को ध्यान में रखते हुए कहा है की टी20 क्रिकेट को एक सीमा में ही खेला जाना चाहिए. हम बता दें अभी मौजूदा समय में रवि शास्त्री यूनाइटेड किंगडम में स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री की टीम के सदस्य के तौर पर कार्यरत है.

और पढ़िए: “मैं अपना 100% नहीं दे पा रहा हूँ…” बेन स्टोक्स ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा

सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट को मिले बढ़ावा

 साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली जनवरी 2023 में वनडे सीरीज को भी साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपनी टी20 डोमेस्टिक लीग के लिए रद्द कर दिया है.

ऐसे में रवि शास्त्री ने टेलीग्राफ के स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में कहा, मैं बाइलेट्रल सीरीज की संख्या को लेकर थोड़ा सतर्क हूं खासतौर पर टी20 क्रिकेट में. काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है जिसे बढ़ावा दिया जा सकता है, फिर यह चाहे किसी भी देश में हो- भारत, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान.”

रवि शास्त्री ने कहा, ‘आप कम बाइलेट्रल सीरीज खेल सकते हो और फिर एक साथ विश्व कप में खेल सकते हो. इससे आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिताओं की अहमियत बढ़ जाएगी. लोग इन्हें देखने को लेकर उत्सुक रहेंगे.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर अपनी बात रखते हुए इसे खिलाडियों के लिए नुकसानदायक बताया था.

और पढ़िए: South Africa में जल्द ही शुरु होगा Mini IPL, सीएसके समेत इन टीमों ने लगाई ऊंची बोली

टेस्ट क्रिकेट को बचाना है तो दो टियर बनाये

भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य शास्त्री ने आगे खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट के भविष्य के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दो टीयर की जरूरत है, नहीं तो टेस्ट क्रिकेट 10 साल में खत्म हो जाएगा. आपको शीर्ष स्तर पर छह टीम की जरूरत है और दूसरे स्तर पर छह टीम और फिर आप क्वालीफाई करोगे. इन टॉप छह टीम को एक दूसरे के खिलाफ अधिक खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि कम टी20 क्रिकेट और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट होने से समय मिलेगा. इसी तरह खेल के सभी फॉर्मेट बरकरार रह सकते हैं.”

Leave a comment

Your email address will not be published.