Ben Stokes: हाल फिलहाल के महीनों इंग्लैंड की टीम काफी बदलावों से गुजर रही है. जो रूट की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया. इसके बाद इयोन मॉर्गन के संन्यास की वजह से बटलर को वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी की कमान सौपीं गयी. इंडिया के खिलाफ सीरीज में हार के बाद टीम के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.

टीम के नए नवेले टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 31 बर्षीय बेन स्टोक्स का वनडे करियर काफी शानदार रहा है और उन्होए साल 2019 वर्ल्ड कप में लार्ड पर खेले गये फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था. इस प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड अपना पहला वर्ल्ड कप जीत पाई थी.

बेन स्टोक्स ने लिया वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन आलराउंडर खिलाडी और मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही अपने वनडे क्रिकेटर से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने एक काफी लम्बी पोस्ट ट्विटर पर पोस्ट की है. उन्होए वनडे क्रिकेट से संन्यास टेस्ट कप्तानी पर ध्यान देने के लिए लिया है. हाल ही में इंडिया के लिए उन्होंने अपना आखरी वनडे मैच खेला था.

Ben Stokes का क्रिकेट करियर

Ben Stokes

मॉडर्न क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर में एक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड क्रिकेट में एक बड़ा नाम है. क्रिकेट के मैदान पर वो अपने शानदार खेल की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आते है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी ताक 83 टेस्ट मैच, 104 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. 104 वनडे मैचों में उनके बल्ले से तीन शतक और 21 अर्धशतक के साथ 2919 रन निकले है जिसमें उनका एवरेज 39 से ज्यादा का है. इसके अलावा उनके नाम 74 विकेट भी दर्ज है. वो अपने वनडे करियर में एक बार 5 विकेट हॉल भी पूरा कर चुके है.

Leave a comment

Your email address will not be published.